मंदसौर। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक खुदकुशी के मामले का खुलासा किया है. पद्मावती नगर में तीन दिन पहले हुए युवक की आत्महत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने इलाके के एक जिम चलाने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का आज शहर में जुलूस भी निकाल दिया. दरअसल, युवक विश्वनाथ परमार ने तीन दिन पहले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने इलाके के जिम संचालक अल्ताफ खान और उसके मैनेजर मुनव्वर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि जिम संचालक युवक अल्ताफ खान से विश्वनाथ की पत्नी के अवैध संबंध थे. विश्वनाथ की पत्नी कई दिनों से अल्ताफ की जिम में जाती थी और इसी दौरान दोनों के संबंध बन गए थे. अल्ताफ, विश्वनाथ की पत्नी से मोबाइल पर भी बात किया करता था, इस मामले में विश्वनाथ को जब पता चला तो उसने पत्नी और अल्ताफ से बातचीत की, लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकला.
कई बार समझाइश के बावजूद भी जब विश्वनाथ की पत्नी और अल्ताफ दोनों ही पर इस मामले में कोई असर नहीं हुआ तो परेशान युवक ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इस मामले के बाद से जिम का संचालक अल्ताफ खान और मैनेजर मुनव्वर मंसूरी फरार चल रहे थे. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर शहर में उनका जुलूस निकाला. पुलिस अब इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.