मंदसौर। इंदौर के बाद अब हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप का जाल मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की शिकायत के बाद हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर 20 लाख से अधिक की राशि ऐंठने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ग्राम झावल के रहने वाले फरियादी हारून पठान ने दलोदा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में आई एक डांस गर्ल तरन्नूम से उसकी दोस्ती हुई थी. युवती और उसकी मां ने मिलकर हुस्न का जाल बिछाया और फरियादी हारुन के कुछ फोटो और वीडियो क्लिप बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी.
इंदौर के खजराना में रहने वाली युवती तरन्नुम, उसकी मां और भाई सलमान पिछले दो सालों मे ब्लैकमेल करते हुए युवती के बैंक खाते में करीब 16 लाख की राशि ट्रांसफर करवा ली. इसके साथ ही मंदसौर आकर अलग-अलग किस्तों में 20 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी युवती और उसका परिवार रेप केस में फंसाने की धमकियां देकर लगातार रुपयों की मांग कर रहा था. पीड़ित ने इसकी शिकायत दलौदा पुलिस थाने से की है. मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए डांस गर्ल तरन्नुम और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं युवती का भाई सलमान फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.