ETV Bharat / state

MP Weather: मंदसौर में झमाझम बारिश,5 मिनट तक ओलावृष्टि,कई और जिले भी भीगे,जानिए 15 जून तक कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 8:14 PM IST

मध्यप्रदेश में मानसून आने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन प्री मानसून के तेवर बहुत कुछ संकेत दे रहा है. प्रदेश के कई जिलों को प्री मानसून खूब भिगो रहा है. बुधवार को मंदसौर में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के कई शहरों में 15 जून तक आंधी व बादल गरजने के साथ ही बारिश के आसार हैं. मध्यप्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी. उधर, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के कारण कृषि उपज मंडी में खुले में रखा गेहूं पानी को भेंट चढ़ गया.

MP Weather update
मंदसौर में झमाझम बारिश, 5 मिनट तक ओलावृष्टि
मंदसौर में झमाझम बारिश, 5 मिनट तक ओलावृष्टि

मंदसौर। मंदसौर जिले में बुधवार को झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. समूचे अंचल में तेज बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.वहीं, ज्योतिष विज्ञान के जानकारों के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में अच्छा पानी गिरने के योग को अच्छे मानसून का संकेत माना जाता है. जेठ माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा और रोहिणी नक्षत्र के अंतिम दौर में मालवा अंचल में प्री मानसून की झमाझम बरसात से किसानों के साथ ही आम लोग भी खुश हैं. तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान मंदसौर जिले में कई जगहों पर ओले गिरे.

मंदसौर में दोपहर बाद खुश हुए इंद्रदेव : मंदसौर जिले में करीब 5 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. ग्राम नाहरगढ़, खेरखेड़ा, संजीत ,पिपलिया मंडी, और डीगांव में धरती पर ओलों की चादर बिछ गई. बुधवार सुबह से ही रोहिणी की तपन के कारण तापमान में भारी बढ़ोतरी थी. दोपहर के वक्त धुंधडका सर्कल में पारा 44 डिग्री को पार कर गया. हालांकि दोपहर बाद अचानक बादलों का उठाव हुआ और 4 बजे के लगभग तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई. जिले में कहीं-कहीं एक घंटे तक भारी बारिश हुई. वहीं, प्री मानसून की इस बारिश से मानसून की आमद में देरी की आशंका जताई जा रही है. ज्योतिष और कर्मकांड परिषद के पदाधिकारी पंडित उमेश जोशी के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में तेज बारिश होने से मानसून को अच्छा रहना माना जाता है.

एमपी में मानसून जून के अंत तक : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के कई शहरों में 15 जून तक आंधी व बादल गरजने के साथ ही बारिश के आसार हैं. क्योंकि राजस्थान में बने चक्रवात का असर यहां देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में मानसून की आमद जून के आखिरी सप्ताह तक होगी. मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी मौसम में बदलाव देखा गया. भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और सागर जिले में हल्की बारिश दर्ज हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई जिलों में भीषण गर्मी भी : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दमोह और खजुराहो में मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री रहा. शिवपुरी में 38 डिग्री तक पहुंचा पारा. वहीं, पचमढ़ी में 31.2, नौगांव में 36.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज हुआ. प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा है. विदिशा में भी शनिवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. किसान राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि शहर के मुकाबले ज्यादा हुई है. हालांकि इस बारिश और ओले से फसलों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. वहीं, डॉक्टर एमके जैन ने बताया कि इस बारिश से बच्चों के लिए स्वास्थ्य खराब होने की आशंका रहती है. नल का पानी दूषित होने की भी आशंका है.

मंदसौर में झमाझम बारिश, 5 मिनट तक ओलावृष्टि

मंदसौर। मंदसौर जिले में बुधवार को झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. समूचे अंचल में तेज बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.वहीं, ज्योतिष विज्ञान के जानकारों के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में अच्छा पानी गिरने के योग को अच्छे मानसून का संकेत माना जाता है. जेठ माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा और रोहिणी नक्षत्र के अंतिम दौर में मालवा अंचल में प्री मानसून की झमाझम बरसात से किसानों के साथ ही आम लोग भी खुश हैं. तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान मंदसौर जिले में कई जगहों पर ओले गिरे.

मंदसौर में दोपहर बाद खुश हुए इंद्रदेव : मंदसौर जिले में करीब 5 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. ग्राम नाहरगढ़, खेरखेड़ा, संजीत ,पिपलिया मंडी, और डीगांव में धरती पर ओलों की चादर बिछ गई. बुधवार सुबह से ही रोहिणी की तपन के कारण तापमान में भारी बढ़ोतरी थी. दोपहर के वक्त धुंधडका सर्कल में पारा 44 डिग्री को पार कर गया. हालांकि दोपहर बाद अचानक बादलों का उठाव हुआ और 4 बजे के लगभग तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई. जिले में कहीं-कहीं एक घंटे तक भारी बारिश हुई. वहीं, प्री मानसून की इस बारिश से मानसून की आमद में देरी की आशंका जताई जा रही है. ज्योतिष और कर्मकांड परिषद के पदाधिकारी पंडित उमेश जोशी के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में तेज बारिश होने से मानसून को अच्छा रहना माना जाता है.

एमपी में मानसून जून के अंत तक : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के कई शहरों में 15 जून तक आंधी व बादल गरजने के साथ ही बारिश के आसार हैं. क्योंकि राजस्थान में बने चक्रवात का असर यहां देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में मानसून की आमद जून के आखिरी सप्ताह तक होगी. मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी मौसम में बदलाव देखा गया. भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और सागर जिले में हल्की बारिश दर्ज हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई जिलों में भीषण गर्मी भी : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दमोह और खजुराहो में मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री रहा. शिवपुरी में 38 डिग्री तक पहुंचा पारा. वहीं, पचमढ़ी में 31.2, नौगांव में 36.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज हुआ. प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा है. विदिशा में भी शनिवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. किसान राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि शहर के मुकाबले ज्यादा हुई है. हालांकि इस बारिश और ओले से फसलों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. वहीं, डॉक्टर एमके जैन ने बताया कि इस बारिश से बच्चों के लिए स्वास्थ्य खराब होने की आशंका रहती है. नल का पानी दूषित होने की भी आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.