ETV Bharat / state

MLA यशपाल सिंह सिसोदिया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे, मंदसौर से भोपाल आ रहे थे - विधायक बाल बाल बचे

मंगलवार को विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (MLA Yashpal Singh Sisodia) की कार को एक ट्रक ने टक्कर (Truck hit MLA car) मार दी. मंदसौर से भोपाल जाते समय नया खेड़ा बाईपास पर हुए इस हादसे में विधायक और उनकी पत्नी के अलावा गनर बाल- बाल बच गए. दरअसल, विधायक के कार ड्राइवर ने अचानक रोड पर आए बछड़े को बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान वह कार से नियंत्रण खो बैठा. इसी दौरान ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

MLA Yashpal Singh Sisodia car narrowly escaped
MLA यशपाल सिसोदिया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:52 PM IST

मंदसौर। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पार्टी की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए दोपहर बाद भोपाल के लिए रवाना हुए. उनकी कार मंदसौर के नया खेड़ा बायपास के निकट से गुजर रही थी. इसी दौरान गाय का बछड़ा डिवाइडर कूदकर अचानक कार के आगे आ गया. ड्राइवर ने उसे बचाने में संतुलन खो दिया. इस घटना के बाद कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई.

MLA Yashpal Singh Sisodia car narrowly escaped
MLA यशपाल सिसोदिया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

ट्रक से टकराई पिकअप उड़ गए परखच्चे, उपचार के दौरान Pickup चालक की मौत

लोगों ने विधायक को कार से निकाला : इसी दौरान फोर लेन सड़क के दूसरे पाथ पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार मार दी. हालांकि टक्कर कार की साइड से ही लगी. लिहाजा विधायक और उनकी पत्नी के अलावा गनमैन सभी सुरक्षित बच गए. इस घटना के बाद नया खेड़ा और आसपास के लोग दौड़ पड़े और उन्होंने विधायक और उनकी पत्नी को डिवाइडर पर चढ़ी कार में से निकालने में मदद की. इस घटना के बाद दूसरी कार मंगवाई गई और विधायक और उनकी पत्नी वापस मीटिंग अटेंड करने के लिए भोपाल रवाना हुए.

मंदसौर। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पार्टी की एक मीटिंग में शामिल होने के लिए दोपहर बाद भोपाल के लिए रवाना हुए. उनकी कार मंदसौर के नया खेड़ा बायपास के निकट से गुजर रही थी. इसी दौरान गाय का बछड़ा डिवाइडर कूदकर अचानक कार के आगे आ गया. ड्राइवर ने उसे बचाने में संतुलन खो दिया. इस घटना के बाद कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई.

MLA Yashpal Singh Sisodia car narrowly escaped
MLA यशपाल सिसोदिया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

ट्रक से टकराई पिकअप उड़ गए परखच्चे, उपचार के दौरान Pickup चालक की मौत

लोगों ने विधायक को कार से निकाला : इसी दौरान फोर लेन सड़क के दूसरे पाथ पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार मार दी. हालांकि टक्कर कार की साइड से ही लगी. लिहाजा विधायक और उनकी पत्नी के अलावा गनमैन सभी सुरक्षित बच गए. इस घटना के बाद नया खेड़ा और आसपास के लोग दौड़ पड़े और उन्होंने विधायक और उनकी पत्नी को डिवाइडर पर चढ़ी कार में से निकालने में मदद की. इस घटना के बाद दूसरी कार मंगवाई गई और विधायक और उनकी पत्नी वापस मीटिंग अटेंड करने के लिए भोपाल रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.