ETV Bharat / state

जनसंघ की नर्सरी मंदसौर में कैसे मुरझाया कमल, जानिए - कांग्रेस ने कैसे पलटी यहां बाजी - कांग्रेस के विपिन जैन जीते

Election result 2023 Mandsaur : जनसंघ की नर्सरी और भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने आखिरकार सेंध लगा ही दी. मंदसौर जिला मुख्यालय की सीट 25 साल बाद कांग्रेस के कब्जे में आई. भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन 2 हजार मतों से विजयी हुए हैं.

MP election result 2023 mandsaur
मंदसौर में 25 साल बाद कांग्रेस को मिली जीत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 11:46 AM IST

मंदसौर में 25 साल बाद कांग्रेस को मिली जीत

मंदसौर। जनसंघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले में इस बार जिला मुख्यालय की सीट कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली है. यहां कांग्रेस के विपिन जैन और भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया में कड़ी टक्कर थी. दिनभर ऊपर नीचे चलते रहे रुझानों के दौरान आखिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने यशपाल सिंह सिसोदिया को करीब 2 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया. 25 साल बाद इस सीट पर कब्जा करने से कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. पूरे मालवा में भगवा लहर के बाद भी कांग्रेस ने ये करिश्मा कर दिखाया.

दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर : इस चुनाव में भी प्रदेश के मालवा इलाके में भगवा लहर ने अपना जोर दिखाया. लेकिन 25 साल बाद आखिरकार कांग्रेस ने मंदसौर जिला मुख्यालय की सीट बीजेपी से छीन ली. कांग्रेस ने यहां युवा नेता और पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन जैन को मैदान में उतारा था. उनके सामने भाजपा से तीन बार जीते हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मैदान में थे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों में काफी टक्कर का माहौल नजर आ रहा था. इसी के चलते मतगणना के दौरान भी सुबह से कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे.

ALSO READ:

शिवना नदी का शुद्धिकरण सबसे पहले : मंदसौर शहर के वोटो की गिनती के दौरान भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया काफी पीछे रह गए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने बढ़त बनानी शुरू कर दी, जो ग्रामीण इलाकों में पहुंचते ही करीब 2 हजार वोटों की जीत को पार कर गई. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन 2027 वोटों से जीते. जीतने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने शिवना नदी के शुद्धिकरण और क्षेत्र में बुनियादी विकास के जो वादे किए थे, वे उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष की पार्टी भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी वे तालमेल मिलाकर जनता की सेवा करेंगे.

मंदसौर में 25 साल बाद कांग्रेस को मिली जीत

मंदसौर। जनसंघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले में इस बार जिला मुख्यालय की सीट कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली है. यहां कांग्रेस के विपिन जैन और भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया में कड़ी टक्कर थी. दिनभर ऊपर नीचे चलते रहे रुझानों के दौरान आखिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने यशपाल सिंह सिसोदिया को करीब 2 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया. 25 साल बाद इस सीट पर कब्जा करने से कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. पूरे मालवा में भगवा लहर के बाद भी कांग्रेस ने ये करिश्मा कर दिखाया.

दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर : इस चुनाव में भी प्रदेश के मालवा इलाके में भगवा लहर ने अपना जोर दिखाया. लेकिन 25 साल बाद आखिरकार कांग्रेस ने मंदसौर जिला मुख्यालय की सीट बीजेपी से छीन ली. कांग्रेस ने यहां युवा नेता और पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन जैन को मैदान में उतारा था. उनके सामने भाजपा से तीन बार जीते हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मैदान में थे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों में काफी टक्कर का माहौल नजर आ रहा था. इसी के चलते मतगणना के दौरान भी सुबह से कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे.

ALSO READ:

शिवना नदी का शुद्धिकरण सबसे पहले : मंदसौर शहर के वोटो की गिनती के दौरान भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया काफी पीछे रह गए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने बढ़त बनानी शुरू कर दी, जो ग्रामीण इलाकों में पहुंचते ही करीब 2 हजार वोटों की जीत को पार कर गई. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन 2027 वोटों से जीते. जीतने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने शिवना नदी के शुद्धिकरण और क्षेत्र में बुनियादी विकास के जो वादे किए थे, वे उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष की पार्टी भाजपा की सरकार है लेकिन फिर भी वे तालमेल मिलाकर जनता की सेवा करेंगे.

Last Updated : Dec 4, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.