मंदसौर। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में भारी कर्ज में फंसे दो युवकों द्वारा एक किशोर की गला घोट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुवासरा थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में इस बालक को आरोपियों ने उस समय निशाना बनाया जब वह घर से स्कूल के लिए निकला था. तीन दिन पहले गायब हुए छात्र को परिजन शुक्रवार तक तलाशते रहे, लेकिन शनिवार सुबह गणेश मगरा इलाके में एक बोरे में बंद मिली लाश के रूप में किशोर का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया.
घर से गया छात्र वापस नहीं लौटा: सुवासरा थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में मृत किशोर विदेश प्रजापति कक्षा दसवीं का छात्र था. 8 फरवरी की सुबह वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, शाम को जब वह घर नहीं लौटा तो पिता ने सुवासरा थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस और परिजन पिछले 3 दिनों से बालक को तलाश कर रहे थ, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी दौरान शनिवार सुबह सुवासरा थाना क्षेत्र के गणेश मगरा इलाके में एक बोरे में बंद पड़ी संदिग्ध वस्तु के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने इसकी शिनाख्त की तो गुमशुदा किशोर का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने गांव के ही शुभम और अजय नाम के दो युवकों पर हत्या की आशंका जताई, पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनह कबूल कर लिया.
Gwalior Rape Case: पड़ोसी निकला दरिंदा, मासूम का किया अपहरण, दुष्कर्म के बाद की नृशंस हत्या
फिरौती ना मिली तो कर दी हत्या: बताया जा रहा है कि 8 फरवरी के दिन दोनों युवकों ने विदेश का अपहरण कर लिया था और एक अज्ञात नंबर से उसके पिता बद्रीलाल प्रजापति को 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन कॉल भी किया था. इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कराते वक्त मृतक के पिता ने फोन कॉल की बात रिपोर्ट में भी दर्ज कराई थी. पुलिस की साइबर सेल ने काफी मेहनत से इस कॉल की डिटेल निकालकर दोनों आरोपियों को शनिवार दोपहर के बाद पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन गेम में करीब 8 लाख रुपये हार जाने की वजह से इस बालक की हत्या करने की बात कही.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि हारी हुई रकम की भरपाई करने के लिए ही आरोपी शुभम ने विदेश प्रजापति के पिता से फिरौती वसूलने का प्लान किया था, लेकिन जब फिरौती की रकम मिली तो शुभम ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को एक बोरे में बंद कर गणेश मगरा इलाके में जाकर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शुभम प्रजापति और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है. वहीं मासूम बालक के अपहरण और उसकी हत्या के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.