मंदसौर। मंदसौर जिले की 9 नगर परिषदों में दूसरे चरण में हुई वोटिंग के बाद सभी की निगाहें रिजल्ट पर लगी थीं. ये जिला पहले से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. बीजेपी ने जिले की 9 नगर परिषदों में छह पर जीत दर्ज कर ली है. एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. 2 नगर परिषदों में पेच फंस गया है. यहां निर्दलीय के सहारे नगर सरकार बनेगी.
पिपलिया में बीजेपी का डंका बजा : पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डों में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय ने जीता का विजय पताका फहराया. नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 में बीजेपी, 3 कांग्रेस, 1 निर्दलीय जीता है. सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डों में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती है. सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं. गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डों में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते.
भानपुरा में कांग्रेस की फतह : भानपुरा नगर परिषद के 15 वार्डों में से कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय जीता है. वहीं, शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते हैं. भैसोदामंदी नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
नारायणगढ़ नगर परिषद में बीजेपी का जलवा : नारायणगढ़ नगर परिषद में 10 भाजपा, 3 कांग्रेस 1 निर्दलीय और 1 वार्ड में बराबर वोट मिले हैं. मल्हारगढ नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां 15 वार्डों में सेभाजपा10 और कांग्रेस ने 5 पर कब्जा किया है. बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का यह गृहनगर है. (In Mandsaur district BJP win) (BJP captured 6 out of 9 municipal councils) (Only one in Congress's account)