मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. सोमवार को उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता ने जिले का दौरा करते हुए पुलिस थानों का निरीक्षण किया. जबकि पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए उन्हें चुनाव के दिशा निर्देश देते हुए हर मामले के सख्त जांच के आदेश दिए है.
बता दे कि मंदसौर जिले की सीमा राजस्थान से लगती है. चुनावी माहौल के चलते आईजी राकेश गुप्ता ने यहां की सीमाओं को सील करने के निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है. खास बात यह है कि मंदसौर में इस वक्त अफीम उत्पादन का समय चल रहा है. जिससे यहां अफीम तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं. जबकि इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पर दोहरी जबावदारी है.
ऐसे में आईजी ने इन सभी मामलों में पुलिस को हर पल चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस थानों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि जिले में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.