मुंबई: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोगों को उस समय देशी-विदेशी बिल्लियां देखने को मिलीं, जब फेलिन क्लब ऑफ इंडिया की कोल्हापुर ब्रांच ने एक 'कैट शो' का आयोजन किया. इन देशी-विदेशी बिल्लियों की हरकतों, चुलबुलाहटों और प्रतियोगिताओं को देखने के लिए रविवार को कोल्हापुर में एक हजार से अधिक युवा और वृद्ध लोग एकत्रित हुए.
फेलिन क्लब ऑफ इंडिया ने महासैनिक दरबार हॉल में यह अनूठा 'कैट शो' आयोजित किया. इसमें विभिन्न नस्लों की 200 से अधिक बिल्लियां देखने को मिलीं. इसमें दुनियाभर में लोकप्रिय फारसी बिल्ली, क्लासिक लॉन्ग हेयर, बंगाल कैट, मेन कून, ब्रिटिश शॉर्ट हेयर, एग्ज़ॉटिक शॉर्ट कैट, साइबेरियन कैट, सियामीज, ओरिवो, भारतीय नस्ल इंडी माऊ जैसी विभिन्न नस्लों की बिल्लियां शामिल थीं.
इन राज्यों से आई थी बिल्लियां
ये बिल्लियां महाराष्ट्र, आंध्र, गोवा, कोलकाता, कर्नाटक जैसे राज्यों से आईं थीं. इस शो में बिल्ली प्रेमी बिल्लियों को देखने के लिए कोल्हापुर में जुटे. इन सबके बीच बंगाल टाइगर जैसी दिखने वाली बंगाल बिल्ली सबके आकर्षण का केंद्र बनी. इन बिल्लियों की कीमत लाखों में थी.
बिल्लियों की देखभाल के बारे में दी जानकारी
शो में बिल्लियों की देखभाल कैसे करें, उनके टीकाकरण कैसे करवाएं, उनका आहार कैसा होना चाहिए, इन सबकी जानकारी दी गई. साथ ही, बिल्लियों का वजन कितना है? और वे कितनी फुर्तीली हैं? विभिन्न श्रेणियों में परीक्षण के बाद उनकी संख्या की गणना भी की गई.
2019 में पहली बार हुआ था कैट शो
इस बीच, पिछले कुछ सालों में कोल्हापुर में पालतू जानवर रखने का क्रेज बढ़ा है. संस्था ने 2019 में पहली बार कोल्हापुर में कैट शो का आयोजन किया था. इस बार बिल्ली प्रेमी माता-पिता से मिली प्रतिक्रिया से देश भर के बिल्ली प्रेमी भी हैरान थे. इसी के चलते पिछले पांच सालों में चौथी बार कोल्हापुर में कैट शो का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- केरल: वालापट्टनम में एक करोड़ की चोरी के मामले में पकड़ा गया पड़ोसी