छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था, जिसका गलत अर्थ निकालते हुए पंजाब के एक कट्टरपंथी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वहीं बाबा बागेश्वर ने इस मामले पर प्रतिक्रिय देते हुए कहा है कि "मेरी बातों के अर्थ का अनर्थ ना निकालें."
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया था ये बयान
दरअसल, बीते दिनों बाबा बागेश्वर ने कहा था, ''अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक और रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए.'' धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दे दी. वहीं, शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि उनका यह बयान गोल्डन टेंपल के लिए नहीं, बल्कि कलकी धाम संभल (उत्तर प्रदेश) के बारे में था.
बाबा बागेश्वर को मिली जान से मारने की धमकी
पंजाब के खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने धमकी देते हुए कहा, '' धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक समागम में बयान बरजिंदर ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही बलजिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की.
- "भारत में AI के बाद अब HI की जरूरत", बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा
- शादी के बाद एक-दो नहीं, बल्कि 14 बच्चे पैदा करेंगे बागेश्वर बाबा! लेकिन क्यों?
पंजाब आने की दी चुनौती
बलजिंदर सिंह ने आगे बागेश्वर धाम के प्रमुख को पंजाब आने का कहते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. वहीं इस धमकी के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''कृपया मेरी बातों के अर्थ का अनर्थ ना निकालें. हमने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे हमारे सिख भाईयों को ठेस पहुंचे.'' गौरतलब है कि कट्टरपंथी बलजिंदर परवाना द्वारा धीरेंद्र शास्त्री को दी गई धमकी से पूरे देश में उनके भक्त आक्रोशित हैं. कई हिंदू संगठनों ने बलजिंदर सिंह को देश विरोधी बताते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.