मंदसौर। शनिवार का दिन मंदसौर के लोगों को वो जख्म देकर गया, कि लोग बाढ़ के सैलाब को याद भी नहीं करना चाहेंगे. गांधी सागर डैम का जलस्तर बढ़ने से मंदसौर में आफत की ऐसी बाढ़ आई की सबकुछ बहाकर ले गई.
दरअसल, गांधी सागर डैम का जलस्तर बढ़ने से जिले के करीब 60 गांव चपेट में आए. इस दौरान कुछ किसानों की फसल बर्बाद हो गयी और दुकान से लेकर मकान सब पानी-पानी हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ जैसे हालत बनने के बाद भी सरकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और कोई सहायता नहीं दी गई. अब लोगों ने बाढ़ से हुए नुकसान के बाद मुआवजे की मांग की है.