ETV Bharat / state

राजस्व व पुलिस विभाग की कार्रवाई में सरकारी गेहूं के 58 बोरे जब्त, FIR होगी दर्ज

मंदसौर के भानपुरा में राजस्व विभाग व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सानडा गांव से 58 कट्टे सरकारी गेहूं जब्त किया है, जो एक पिकअप के माध्यम से बाजार में बेचने के लिए भेजा जाना था.

mandsaur NEWS
मंदसौर न्यूज
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:49 PM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा में मुखबिर कि सूचना के आधार पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग ने भानपुरा तहसील के ग्राम सानडा से 58 गेहूं के कट्टे जब्त किए हैं. तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि शासकीय सोसायटी के टेग लगे बारदान में, कृपाराम आंजना के मकान से गेहूं भरा जा रहा था जो गोरधनपुरा सोसायटी सेल्समेन के मुताबिक बाजार में बेचने के लिए लाया जाना था.

इस पर कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी आराधना खड़िया ने घटनास्थल व गोरधनपुरा सहकारी संस्था की दुकान कि जांच कि जिसमें प्रारंभिक रुप से अनियमितता पाई गई. जिसमें गेहूं पिकअप सहित जब्त कर भानपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. आराधना खड़िया ने बताया कि बिना सूचना के शासकीय सामग्री को निजी स्थान पर ले जाना गम्भीर अपराध है, जांच में दोषी पाए जाने पर सेल्समेन का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के साथ ही पुलिस प्रकरण भी दर्ज होगा.

पहले भी जिले में गरीबों के राशन की कालाबाजरी की घटना होती रही है, मंदसौर में कई टन चावल गरीब के निवाला छीन कर बाजार में बेचने के लिए आ गया था, फिर मंदसौर जिले के भानपुरा में 58 कट्टे गेहूं जो गरीबों को वितरण करना चाहिए बाजार में बिकने के लिए जा रहे थे, इसी पर कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया है.

मंदसौर। जिले के भानपुरा में मुखबिर कि सूचना के आधार पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग ने भानपुरा तहसील के ग्राम सानडा से 58 गेहूं के कट्टे जब्त किए हैं. तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि शासकीय सोसायटी के टेग लगे बारदान में, कृपाराम आंजना के मकान से गेहूं भरा जा रहा था जो गोरधनपुरा सोसायटी सेल्समेन के मुताबिक बाजार में बेचने के लिए लाया जाना था.

इस पर कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी आराधना खड़िया ने घटनास्थल व गोरधनपुरा सहकारी संस्था की दुकान कि जांच कि जिसमें प्रारंभिक रुप से अनियमितता पाई गई. जिसमें गेहूं पिकअप सहित जब्त कर भानपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. आराधना खड़िया ने बताया कि बिना सूचना के शासकीय सामग्री को निजी स्थान पर ले जाना गम्भीर अपराध है, जांच में दोषी पाए जाने पर सेल्समेन का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के साथ ही पुलिस प्रकरण भी दर्ज होगा.

पहले भी जिले में गरीबों के राशन की कालाबाजरी की घटना होती रही है, मंदसौर में कई टन चावल गरीब के निवाला छीन कर बाजार में बेचने के लिए आ गया था, फिर मंदसौर जिले के भानपुरा में 58 कट्टे गेहूं जो गरीबों को वितरण करना चाहिए बाजार में बिकने के लिए जा रहे थे, इसी पर कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.