मंदसौर। लॉकडाउन के दौरान नियमों के विरुध्द फल बेचने वाले फल विक्रेता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक विक्रेता फलों की दुकान सड़क पर लगाए हुए था. पुलिस ने उसे गलियों में जाकर फल बेचने की समझाइश दी, जिससे नाराज होकर फल विक्रेता ने पुलिस के सामने ही केरोसिन का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया और बीच सड़क पर देर तक हंगाम होता रहा.
घटना पिपलिया मंडी शहर के मनासा मार्ग की है, जहां फल विक्रेता मनोज खटीक सड़क पर ठेला लगाकर फल बेच रहा था. इसी दौरान रूटीन दौरे पर निकले टीआई बीएस गोरे ने उसे सड़क के बजाय गली मोहल्ले में फेरी लगाकर फल बेचने की समझाइश दी, लेकिन फल विक्रेता ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही तमाम फलों को सड़क पर फैला कर ठेला गाड़ी और खुद पर केरोसिन डाल लिया और आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि मौके पर खड़े पुलिस अमले ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया, लेकिन खुलेआम हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बताया जा रहा है कि फल विक्रेता मनोज 2 दिन पहले भी सड़क पर फल बेच रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसका चालान काट कर उसे घर रवाना कर दिया था, शायद इसी वजह से फल विक्रेता काफी नाराज था और ताजे मामले में उसने पुलिस के द्वारा एक बार फिर मना करने पर टीआई के सामने ही आत्महत्या करने की कोशिश की.
बीच सड़क पर काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारी उसे पकड़कर थाने ले आए. हालांकि, परिजनों द्वारा समझाइश देने और बाद में फल विक्रेता द्वारा माफी मांग लेने से पुलिस अधिकारियों ने उसे भविष्य में नियमानुसार ही फल बेचने की शर्त पर रिहा कर दिया.