मंदसौर। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदसौर की कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने एक बार फिर व्यापारियों के आह्वान पर अगले 4 दिन तक मंडी में अवकाश घोषित कर दिया है. पिछले दिनों मंडी में कामकाज करने वाले व्यापारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना संक्रमित मिले थे. लिहाजा मंडी व्यापारी संघ ने एक बार फिर से मंडी बंद करने की मांग उठाई की है. उधर व्यापारियों की मांग को मंजूर करने के बाद प्रशासन ने गुरुवार से मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया, लेकिन माल बेचने आए किसानों ने मंडी बंद करने के फैसले का विरोध किया है.
किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी कार्यालय का घेराव किया और मांग है कि वे पिछले 2 दिनों से माल बेचने के इंतजार में कतार में खड़े हैं और प्रशासन ने अचानक एक तरफा निर्णय लेते हुए बिक्री बंद करने का ऐलान किया है.
कृषि उपज मंडी में कारोबार करने वाले 7 व्यापारी और 5 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंडी प्रशासन ने व्यापारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से रविवार तक के अवकाश का एलान कर दिया है. मंडी में अब कारोबार 21 सितंबर से शुरू होगा. लेकिन माल बेचने आए किसान यहां बाहर वाहनों की लाइन लगाकर के खड़े हैं और उन्होंने माल की बिक्री की मांग को लेकर दोपहर के वक्त कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव कर दिया.
किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन ने अचानक फैसला लेते हुए मंडी बंद करने का ऐलान किया है. उन्होंने बाहर कतार में खड़े किसानों के माल की बिक्री करवाने की मांग उठाई है. उधर व्यापारी संघ ने गुरुवार से माल खरीदी करने से साफ इंकार कर दिया है. ऐसे हालात में प्रशासन के सामने काफी दुविधा की स्थिति बन गई. हालांकि मंडी प्रशासन ने व्यापारियों और किसानों से बातचीत कर गुरुवार के दिन माल बिक्री करवाने का आश्वासन दिया है.