ETV Bharat / state

मंदसौर: लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 8:44 AM IST

मंदसौर मंडी में लंबे अरसे के बाद लहसुन के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंडी में लहसुन के भाव उम्मीद से ज्यादा मिलने से किसान काफी खुश हैं.

लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

मंदसौर। लंबे अरसे के बाद एक बार फिर लहसुन फसल के दाम सातवें आसमान पर हैं. जिले और आसपास की कृषि मंडियों में इन दिनों लहसुन के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं.मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज लहसुन 35000 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा है और उम्मीद से ज्यादा दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं.

लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

अच्छे दाम मिलने से किसान खुश
साल बाद किसानों को लहसुन फसल के अच्छे दाम मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर मंडी में17000 बोरी फसल की आवक हुई है. यहां अच्छी क्वालिटी का माल नीलामी में तकरीबन 35000 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर बोला जा रहा है.

किसान प्रभु लाल का माल 35100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिका है.व्यापारिक फर्म बम्ब एंड कंपनी ने इस किसान का माल खरीदा है वहीं देसी किस्म के इस लहसुन की आगे भारी डिमांड बताई जा रही है. किसान हरीश पाटीदार ने बताया कि इस फसल की पैदावार के लिए उन्होंने लगातार 6 महीने से मेहनत की थी और अच्छे दाम मिलने से अब वे बेहद खुश हैं.

मंदसौर। लंबे अरसे के बाद एक बार फिर लहसुन फसल के दाम सातवें आसमान पर हैं. जिले और आसपास की कृषि मंडियों में इन दिनों लहसुन के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं.मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज लहसुन 35000 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा है और उम्मीद से ज्यादा दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं.

लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

अच्छे दाम मिलने से किसान खुश
साल बाद किसानों को लहसुन फसल के अच्छे दाम मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर मंडी में17000 बोरी फसल की आवक हुई है. यहां अच्छी क्वालिटी का माल नीलामी में तकरीबन 35000 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर बोला जा रहा है.

किसान प्रभु लाल का माल 35100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिका है.व्यापारिक फर्म बम्ब एंड कंपनी ने इस किसान का माल खरीदा है वहीं देसी किस्म के इस लहसुन की आगे भारी डिमांड बताई जा रही है. किसान हरीश पाटीदार ने बताया कि इस फसल की पैदावार के लिए उन्होंने लगातार 6 महीने से मेहनत की थी और अच्छे दाम मिलने से अब वे बेहद खुश हैं.

Intro:मंदसौर। लंबे अरसे के बाद एक बार फिर लहसुन फसल के दाम सातवें आसमान पर हैं। जिले और आसपास की कृषि मंडियों में इन दिनों लहसुन के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं ।मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज लहसुन फसल 35000 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड दाम पर बिक गई, और उम्मीद से ज्यादा दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं।...


Body:5 साल बाद किसानों को लहसुन फसल के अच्छे दाम मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है ।मंदसौर मंडी में आज 17000 बोरी फसल की आवक हुई। यहां अच्छी क्वालिटी का माल नीलामी में 25000 से 35000 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर बोला जा रहा है। ग्राम रियावन के किसान प्रभु लाल का माल 35100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिक गया ।देसी किस्म की इस लहसुन की आगे भारी डिमांड बताई जा रही है ।व्यापारिक फर्म बम्ब एंड कंपनी ने इस किसान का माल खरीदा है। किसान हरीश पाटीदार ने बताया कि इस फसल की पैदावार के लिए उन्होंने लगातार 6 महीने से मेहनत की थी, और अच्छे दाम मिलने से अब वे काफी खुश हैं ।मंडी व्यापारी भी इस फसल के दामों का भविष्य और तेजी सूचक बता रहे हैं।
byte 1: हरीश पाटीदार, किसान
byte 2 : विजय कुमार ,व्यापारी



विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.