मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मगराना में निर्माणाधीन कुएं से पत्थर निकालने के दौरान खुदाई मशीन (जेसीबी) के साथ चालक भी कुएं में गिर गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. नाहरगढ़ थाना पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
जेसीबी सहित कुएं में गिरा चालक
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे गांव मगराना में आरड़ी गांव निवासी बापूसिंह के खेत पर कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान जेसीबी चालक करण बंजारा एक बड़ा पत्थर निकालने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान जेसीबी को रिवर्स लेने के बजाए जेसीबी आगे की ओर बढ़ गई. वह अचानक JCB मशीन सहित कुए में जा गिरा. घटना मे चालक करण बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई.
रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल शव
घटना की सूचना पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी जेजुलकर ने बताया कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सुचना मिलने पर मौके पर एसडीओपी सौरभ कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने मंदसौर से दो क्रेन मशीन रेस्कयू के लिए बुलाईं. काफी देर मशक्कत के बाद चालक के शव को कुएं से निकाला जा सका. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ पर शव का पीएम करवाया गया.
Police Custody में मौत के बाद छावनी बना जिला अस्पताल, परिजनों ने पोस्ट मॉर्टम से रोका
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले कि विवेचना शुरू कर दी है. गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों मे इस तरह नियमों को ताक पर रखकर सीमित संसाधनों से कुए और तालाबों को बनाया जाता है. इस दौरान कई बार मजदूरों की जान पर बन आती है.