मंदसौर। मध्यप्रदेश में मौसम आग उगल रहा है, तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. ऐसे में गर्मी में अब जानलेवा बनती जा रही है. पिपलिया मंडी में लू की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है.
पिपलिया मंडी में थाना क्षेत्र के ग्राम बही चौपाटी स्थित जंगल से एक महिला का शव बरामद हुआ था. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक उसकी मौत लू लगने से हुई है. डॉक्टर के मुताबिक महिला के शरीर पर किसी भी तरह के हमले या फिर गंभीर चोट के निशान नहीं है. महिला का पूरा शरीर झुलसा हुआ और डिहाइड्रेट नजर आ रहा है.
मंदसौर में पिछले 2 दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है.राजस्थान की तरफ से आ रही तेज गर्म हवाओं के कारण जिला लू की चपेट में है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिम मालवा में आगामी 2 दिन तक और इसी तरह की भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.