मंदसौर। 70 दिन बाद शासन के आदेश के बाद आज मंदसौर में भी बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया गया. सुबह के 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है, वहीं इतने दिनों से घरों में कैद तमाम लोग भी आज बाहर निकले जिसके बाद बाजारों में भीड़ उमड़ गई. सैकड़ों लोग आज घरों से निकलकर शाम तक बाजार में खरीददारी करते नजर आए जिसके कारण लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ गईं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन देखने को नहीं मिला.
शासन ने आज से ग्रीन जोन वाले इलाकों में प्रशासनिक देखरेख में बाजारों को पहले की तरह आम दिनों जैसे खोलने की परमिशन जारी कर दी है. जिसके बाद मंदसौर जिले में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शहर के साथ-साथ कस्बों में भी बाजार और दुकानों को खोल दिया गया. प्रशासन ने दुकानों और बाजारों का समय तय किया हुआ है सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक किराना, इलेक्ट्रिक, कपड़ा और ज्वेलरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
कपड़ा और जनरल सामान की दुकानों पर शाम तक लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. आमजन कोरोना को भूलकर पहले की तरह एक दूसरे के संपर्क में आते देखे गए, जिले में कोरोना के मामले काफी हद तक नियंत्रित हो गए हैं. मंदसौर में 92 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे जिनमें से 8 लोगों ने अपनी जान गवां दी, वहीं 75 मरीज इससे ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. लेकिन इस तरह से लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना होती रही तो फिर से कोरोना को बढ़ने में समय नहीं लगेगा. वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी लोगों से संयम बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है.