ETV Bharat / state

Pashupatinath temple Mandsaur : पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियों की राशि गणना शुरू, अब तक छह लाख रुपए मिले, इनमें विदेशी मुद्राएं भी

मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में दान पेटियों में जमा राशि का गणना जारी है. पहले दिन करीब 6 लाख रुपये पहली छह पेटियों से मिले हैं. इनमें देश के अलावा विदेशी मुद्रा भी शामिल है. (Counting of donation of Pashupatinath temple) (Till now six lakh rupees received) (Including foreign currencies)

Counting of donation of Pashupatinath temple
पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियों की गणना शुरू
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:55 AM IST

मंदसौर। मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन करने आते हैं. कई श्रद्धालु गुप्त रूप से दान मंदिर की दान पेटी में डालते हैं. अब दान पेटी खोली गईं और रुपयों की गिनती शुरू हुई है. अब तक करीब 6 लाख से अधिक की राशि गिनी जा चुकी है. इसमें विदेशी मुद्राएं भी शामिल हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियों की गणना शुरू

विदेश से भी आते हैं भोले के भक्त : सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देश व विदेश से श्रद्धालु आते हैं और भगवान पशुपतिनाथ के अद्भुत शिवलिंग के दर्शन कर अपने आपको अभिभूत मानते हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने से श्रद्धालु मन में जो इच्छाएं लेकर आता हैं, उसकी मुरादें पूरी होती हैं. ऐसे में श्रद्धालु गुप्त रूप से दान पेटी में दान के रूप में नगद रुपये डालकर जाते हैं. इसमें भारत की मुद्रा और विदेशी मुद्रा भी शामिल होती है.

बाबा महाकाल का भस्म आरती में अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया सूर्य और कानों में सर्प का कुंडल

दान पेटियों के रुपयों की गणना जारी : मंदिर की दान पेटियों की राशि की गणना का काम शुरू हो गया है. पहले छह पेटियों की गणना हुई. इसमें छह लाख रुपए दानपेटी में मिले हैं. वहीं विदेशी मुद्राएं भी दानपेटी से निकली हैं. मंदिर प्रबंध समिति और राजस्व अमले की मौजूदगी में दान पेटियों की गणना का काम जारी है. तहसीलदार मृणालि तोमर ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की 6 पेटियों की गणना का शुरू हुआ है. अभी तक करीब 6 लाख रुपए गणना में मिले है. गणना अभी जारी है. (Counting of donation of Pashupatinath temple) (Till now six lakh rupees received) (Including foreign currencies)

मंदसौर। मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन करने आते हैं. कई श्रद्धालु गुप्त रूप से दान मंदिर की दान पेटी में डालते हैं. अब दान पेटी खोली गईं और रुपयों की गिनती शुरू हुई है. अब तक करीब 6 लाख से अधिक की राशि गिनी जा चुकी है. इसमें विदेशी मुद्राएं भी शामिल हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियों की गणना शुरू

विदेश से भी आते हैं भोले के भक्त : सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देश व विदेश से श्रद्धालु आते हैं और भगवान पशुपतिनाथ के अद्भुत शिवलिंग के दर्शन कर अपने आपको अभिभूत मानते हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने से श्रद्धालु मन में जो इच्छाएं लेकर आता हैं, उसकी मुरादें पूरी होती हैं. ऐसे में श्रद्धालु गुप्त रूप से दान पेटी में दान के रूप में नगद रुपये डालकर जाते हैं. इसमें भारत की मुद्रा और विदेशी मुद्रा भी शामिल होती है.

बाबा महाकाल का भस्म आरती में अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया सूर्य और कानों में सर्प का कुंडल

दान पेटियों के रुपयों की गणना जारी : मंदिर की दान पेटियों की राशि की गणना का काम शुरू हो गया है. पहले छह पेटियों की गणना हुई. इसमें छह लाख रुपए दानपेटी में मिले हैं. वहीं विदेशी मुद्राएं भी दानपेटी से निकली हैं. मंदिर प्रबंध समिति और राजस्व अमले की मौजूदगी में दान पेटियों की गणना का काम जारी है. तहसीलदार मृणालि तोमर ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की 6 पेटियों की गणना का शुरू हुआ है. अभी तक करीब 6 लाख रुपए गणना में मिले है. गणना अभी जारी है. (Counting of donation of Pashupatinath temple) (Till now six lakh rupees received) (Including foreign currencies)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.