मंदसौर। बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है. प्रदेश के पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के घोषणा पत्र को चुनावी स्टंट करार दिया है.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपना घोषणापत्र जारी करने से पहले अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और उसके पहले चुनाव में किए गए वादों का भी जिक्र करना चाहिए था, जो संकल्प पत्र में कही नहीं है. नाहटा ने कहा कि भाजपा ने16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों और बेरोजगारों के लिए कई बड़े वादे किए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों को ही फायदा पहुंचाया है.
नरेंद्र नाहटा ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान प्रदेश के हिस्सों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. जैसा जनता ने सोचा था. नहाटा ने कहा बीजेपी का यह घोषणा पत्र इस चुनाव में बेअसर साबित होगा.