मंदसौर। खनिज विभाग और पुलिस ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक सुवासरा और सीतामऊ पुलिस की मदद से विभाग ने लगातार कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान पुलिस ने 17 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात खनिज विभाग के अधिकारियों ने चंबल नदी के किनारे जब्त किए हैं. उसके बाद विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को भी दिनभर कार्रवाई जारी रखा, जहां सीतामऊ, सुवासरा क्षेत्र से 7 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन करते हुए और 7 ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए हैं.
वहीं विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम 2018 की धारा 53 के तहत जुर्माने की कार्रवाई की है. फिलहाल 18 घंटे तक लगातार चली इस कार्रवाई के बाद जिले के खनिज माफिया में हड़कंप मच गया है.