मंदसौर। जिले के गरोठ में नगर परिषद की फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंच रही थी, तभी अचानक जीप के क्रॉसिंग के दौरान फायर ब्रिगेड अनियंत्रित होकर पलट गई. फायर ब्रिगेड ने तीन बार पलटी खाई. इस हादसे में नगर परिषद गरोठ के तीन कर्मचारी घायल हो गए.
क्रॉसिंग के दौरान हादसा : ये हादसा गरोठ- खजूरी दौड़ा मार्ग पर हुआ. गरोठ थाना अंतर्गत खजूरी दौड़ा मार्ग पर आग लगने की सूचना पर गरोठ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड जा रही थी. तभी रास्ते में जीप के क्रॉसिंग में फायर ब्रिगेड हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में नगर परिषद के तीन कर्मचारी मांगीलाल तिवारी, विष्णु प्रसाद व्यास, राजाराम शर्मा, घायल हो गए. मौके पर etv भारत के रिपोर्टर जीवन साँकला ने जिम्मेदारों को सूचना दी और एंबुलेंस घटनास्थल तक लेकर आए.
Video : चलती ट्रेन से उतर रही बुजुर्ग महिला का बिगड़ा बैलेंस, घिसटते चली गई, फिर ऐसे बची जान
लोगों ने किया रेस्क्यू : इसके बाद घायलों की मदद करते हुए सभी को गरोठ शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार कर घायलों को झालावाड़ राजस्थान रेफर किया गया. घटना में तीनों गंभीर घायल हुए हैं. ये घटना शनिवार सुबह 10:45 बजे की है. घटनास्थल पर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए थे. फायर ब्रिगेड का सारा सामान रोड पर बिखर गया था. मांगीलाल तिवारी के सिर में गंभीर चोट है. विष्णु का हाथ फैक्चर हो गया है. वहीं राजाराम शर्मा का पैर फ्रैक्चर हो गया है. गरोठ पुलिस घटना की विवेचना कर रही है. (Accident of a fire brigade in Garoth) (Three employees of fire brigade injured)