मंदसौर। जिले के भरौंदा गांव में चार दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम न मिलने पर युवक को मौत के घाट उतार दिया था. मृतक इशाक खान के पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने इशाक की गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक कर फरार हो गए थे.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक इशाक खान ऑटो गैरेज में मिस्त्री का काम करता था. उसके पिता इकबाल ने कुछ दिनों पहले अपनी बेशकीमती जमीन बेची थी. इसी जमीन की रकम हासिल करने के लिए गांव के ही लखन माली और उसके साथी कैलाश मेघवाल ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद जब पिता ने इस मामले में कोई तवज्जो नहीं दिया, तो लखन और कैलाश ने अपने मित्र राजू , बंशीलाल और आकाश नायक के साथ मिलकर पहले तो इशाक पर दराते से कई वार किए और उसके बाद दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.
वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक की लाश को कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना के दूसरे दिन एक किसान ने लाश को कुएं उतराते देखा. जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.