मंदसौर। खनिज नीलामी की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू किए जाने के बावजूद खनिज माफिया रेत के अवैध कारोबार के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में गोपनीय सूचना के बाद मंदसौर जिला प्रशासन ने चंबल और शिवना नदी से अवैध परिवहन के मामले में 9 ट्रैक्टर रेत जब्त किए हैं.
सीतामऊ फाटक इलाके में मंदसौर तहसीलदार और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई में प्रशासनिक अमले ने करीब ढाई लाख रुपए कीमत की रेत जब्त की है साथ ही वाहन मालिक के पास ओरिजिनल रॉयल्टी की रसीद नहीं मिली है.
शामगढ़ इलाके के किसी ठेकेदार द्वारा यह अवैध कारोबार केवल कागज की कच्ची रसीद पर ही किया जा रहा है. इस मामले में प्रशासनिक टीम ने तमाम ट्रैक्टरों को खनिज समेत जब्त कर लिया है, टीम के अधिकारियों ने वाहन मालिकों को तलब किया है.
सीतामऊ सुवासरा और शामगढ़ तहसील से गुजरने वाली शिवना और चंबल के अलावा कालीसिंध नदी से इन दिनों भारी मात्रा में खनिज का अवैध परिवहन हो रहा है. दिन रात हो रहे अवैध उत्खनन में नियम के विपरीत धड़ल्ले से मशीनों का भी उपयोग हो रहा है. खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां हो रहे इस गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए प्रशासनिक टीम ने अचानक यह कार्रवाई की है.