मंदसौर। जिले के तीन पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण होने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित हुए तीनों पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ हैं. लिहाजा इस मामले में पुलिस विभाग के आला अधिकारी अब ज्यादा चिंता में नजर आ रहे हैं. मेडिकल रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए तमाम लोगों और परिजनों की कोरोना जांच के आदेश दे दिए हैं.
थाना सिटी कोतवाली और दलोदा में पदस्थ दो आरक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी डरे हुए हैं. दलोदा थाने के एक प्रधान आरक्षक और सिटी कोतवाली थाने के एक आरक्षक की शनिवार के दिन पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, इसके पहले एडिशनल एसपी के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया था, हालांकि बाद में स्टॉफ के लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पुलिस अधीक्षक ने संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों और संपर्क में आए स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया है, इन लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने वाले पुलिसकर्मी और जेल तक पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की आशंका बढ़ गई है, इसलिए एसपी ने अब कई पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के भी कोरोना टेस्टिंग के आदेश दे दिए हैं.
राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में अपराध के सिलसिले में कई पुलिसकर्मियों को राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़ और चित्तौड़ जिलों में आवागमन करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के इन जिलों से यहां आने की आशंका भी बढ़ रही है. इन हालात में एसपी मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी ने इस पहलू पर भी बारीकी से जांच करने के आदेश दिए हैं.