मण्डला। जिले की बिछिया तहसील में रहने वाले प्रतीक श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक सेनिटाइजर मशीन बनाई है. जिसे उन्होंने बिछिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दान कर दिया है.
लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सही उपयोग करते हुए मण्डला जिले की बिछिया तहसील के युवकों के द्वारा सेनिटाइजर मशीन बनाई गई और स्वास्थ्य केंद्र में दान कर दिया. ये उदाहरण है उन लोगों के लिए जो सारे कुछ संसाधन होते हुए भी घर पर रहकर उब जाने की शिकायत कर रहे हैं. बिछिया में रहने वाले प्रतीक श्रीवास्तव ने इंटरनेट की मदद से अपने साथियों के साथ मिलकर सेनिटाइजिंग मशीन बनाई.
इस मशीन को 3 तरह की पावर सप्लाई के साथ इस प्रकार डिजाइन किया गया है, जिससे सेनिटाइजर कैमिकल वेस्ट न हो. इसमें एक ऑटोमेटिक बटन लगाई गई है, जिसके बीच में पैर रखने पर ही ये चालू हो जाती है और पैर निकालते ही बंद हो जाती है. इसमें सायरन के साथ-साथ बाहर निकलने पर ब्लीचिंग पाउडर वाली डोरमेट भी रखी गई है, ताकि फुटवेअर भी अच्छी तरीके से सेनिटाइज हो जाए.मशीन बनकर तैयार होने के बाद इसे स्वास्थ केंद्र बिछिया में लगा भी दिया गया है. जिसकी टेस्टिंग के वक्त बिछिया तहसीलदार और एसडीओपी भी मौजूद रहे.