ETV Bharat / state

एक ही पेड़ पर बसा है तितलियों का रंग-बिरंगा संसार, जादुई दुनिया की तस्वीरें मन मोह लेंगी - मंडला लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के पेंच पार्क में यूं तो 125 प्रजातियों की तितलियां पाई गई हैं. मगर हम आपको उस एक पेड के बारे में बता रहे हैं जिस पर रंग-बिरंगी तितलियों का जादुई संसार बसा है. इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर इमरान खान ने खोजा है और तितलियों की तस्वीरें ली हैं. खास बात यह है कि इस अकेले पेड़ पर 56 प्रजाति की तितलियां बसी हैं जो दुनिया में बेहद अनूठा माना जाता है. (species of butterflies In Pench park)

species of butterflies In Pench park
पेंच नेशनल पार्क में तितलियों का रंग-बिरंगा संसार
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:02 PM IST

मंडला। तितलियां किसी भी क्षेत्र के वातावरण की शुद्धता को मापने का एक प्राकृतिक उपकरण है. जितना शुद्ध वातावरण होगा क्षेत्र में उतनी ही तितलियां दिखाई देंगी. पार्क के खवासा क्षेत्र में रहने वाले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने पेंच पार्क क्षेत्र में कदम के तीन पेड़ों के पास तितलियों की 56 प्रजाति की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है. पेंच पार्क में सवा सौ प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. (species of butterflies In Pench park)

butterfly in pench national park
पेंच नेशनल पार्क में तितलियों का रंग-बिरंगा संसार

वाइल्ड लाइफ में है खासी रुचि
खवासा में रहने वाले और वाइल्ड लाइफ में खासी रुचि रखने वाले इमरान खान पिछले एक दशक से अधिक समय से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से जुड़े हैं. इमरान लंबे समय से लोमड़ी पर भी रिसर्च कर रहे हैं. इसके अलावा पार्क क्षेत्र में पाए जाने वाले बाघों पर भी उनकी अच्छी पकड़ है. अपने कैमरे के जरिए वे इन वन्यजीवों पर रोशनी डालते रहते हैं. इन दिनों वे पार्क क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों पर काम कर रहे हैं.

pench national park view
जादुई दुनिया की मोहक तस्वीरें

पार्क में हैं सवा सौ प्रकार की तितलियां
इमरान खान का कहना है पार्क में सवा सौ प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं. भारत की बात करें तो यहां 1327 प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. पार्क क्षेत्र में अबतक 125 प्रकार की तितलियों की पहचान हो चुकी है. तितली मुख्य रूप से कीट प्रजाति का जीव है. इसके मुंह में घड़ी के स्प्रिंग की तरह प्रोवोसिस खोखली लंबी सूंड जीभ होती है. जिसकी मदद से वह फूलों से पराग एकत्र करती है. ये अपने एंटीना की मदद से किसी वस्तु और गंध का पता करती हैं. (Mandla butterflies species)

pench national park view
जादुई दुनिया की मोहक तस्वीरें

एक ही पेड़ पर पाई गई 56 प्रजातियां
इमरान खान पिछले कई महीनों से तीन पेड़ों के आसपास अपना कैमरा चला रहे हैं. इन पेड़ों में कदम, बुडेल्जा ऑडोराटा और कारोमोलेना ओडोरा शामिल हैं. इन तीन पेड़ों के पास उन्होंने अबतक 56 प्रकार की तितलियां अपने कैमरे में कैद की हैं. जिनमें कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन रोज, क्रिमसन रोज, लेमन इमिग्रेंट, ग्रे पेंसी, कॉपर फ्लैश बटरफ्लाई, कॉमन सैलर आदि प्रमुख हैं. एक सीमित स्थान में इतने प्रकार की तितलियों का पाया जाना पार्क की जैव विविधता के बारे में खुद की काफी कुछ कह जाता है.

मंडला। तितलियां किसी भी क्षेत्र के वातावरण की शुद्धता को मापने का एक प्राकृतिक उपकरण है. जितना शुद्ध वातावरण होगा क्षेत्र में उतनी ही तितलियां दिखाई देंगी. पार्क के खवासा क्षेत्र में रहने वाले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने पेंच पार्क क्षेत्र में कदम के तीन पेड़ों के पास तितलियों की 56 प्रजाति की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है. पेंच पार्क में सवा सौ प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. (species of butterflies In Pench park)

butterfly in pench national park
पेंच नेशनल पार्क में तितलियों का रंग-बिरंगा संसार

वाइल्ड लाइफ में है खासी रुचि
खवासा में रहने वाले और वाइल्ड लाइफ में खासी रुचि रखने वाले इमरान खान पिछले एक दशक से अधिक समय से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से जुड़े हैं. इमरान लंबे समय से लोमड़ी पर भी रिसर्च कर रहे हैं. इसके अलावा पार्क क्षेत्र में पाए जाने वाले बाघों पर भी उनकी अच्छी पकड़ है. अपने कैमरे के जरिए वे इन वन्यजीवों पर रोशनी डालते रहते हैं. इन दिनों वे पार्क क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों पर काम कर रहे हैं.

pench national park view
जादुई दुनिया की मोहक तस्वीरें

पार्क में हैं सवा सौ प्रकार की तितलियां
इमरान खान का कहना है पार्क में सवा सौ प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं. भारत की बात करें तो यहां 1327 प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. पार्क क्षेत्र में अबतक 125 प्रकार की तितलियों की पहचान हो चुकी है. तितली मुख्य रूप से कीट प्रजाति का जीव है. इसके मुंह में घड़ी के स्प्रिंग की तरह प्रोवोसिस खोखली लंबी सूंड जीभ होती है. जिसकी मदद से वह फूलों से पराग एकत्र करती है. ये अपने एंटीना की मदद से किसी वस्तु और गंध का पता करती हैं. (Mandla butterflies species)

pench national park view
जादुई दुनिया की मोहक तस्वीरें

एक ही पेड़ पर पाई गई 56 प्रजातियां
इमरान खान पिछले कई महीनों से तीन पेड़ों के आसपास अपना कैमरा चला रहे हैं. इन पेड़ों में कदम, बुडेल्जा ऑडोराटा और कारोमोलेना ओडोरा शामिल हैं. इन तीन पेड़ों के पास उन्होंने अबतक 56 प्रकार की तितलियां अपने कैमरे में कैद की हैं. जिनमें कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन रोज, क्रिमसन रोज, लेमन इमिग्रेंट, ग्रे पेंसी, कॉपर फ्लैश बटरफ्लाई, कॉमन सैलर आदि प्रमुख हैं. एक सीमित स्थान में इतने प्रकार की तितलियों का पाया जाना पार्क की जैव विविधता के बारे में खुद की काफी कुछ कह जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.