मंडला। गोवर्धन पूजा के मौके पर मंडला में श्रद्धालुओं ने तड़के नर्मदा नदी स्नान कर घाट पर भगवान दामोदर के पालने डालकर पूजा-अर्चना की. वहीं लडडू गोपाल को छप्पन भोग लगाए गए.
वहीं इस मौके पर नर्मदा के तट पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के बाद दीपदान किया. जिसके बाद ब्राह्मणों और गरीबों को दान किया गया.
पंडित रामायण प्रसाद दुबे का कहना है कि हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत महत्व है. कार्तिक मास में नर्मदा स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि पुराणों के अनुसार कार्तिक के समय ही भगवान विष्णु ने जालन्धर राक्षस से मुक्ति दिलाई थी, साथ ही मत्स्य का रूप धरकर वेदों की रक्षा की थी. इस कारण इस माह का काफी महत्व है.