भोपाल: झीलों की नगरी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट (GIS) में दुनिया भर से आने वाले उद्योगपतियों की अगुवानी के लिए झीलों की नगरी की खूबसूरती में इंटरनेशल टच दिया जाएगा. मोहन यादव सरकार के इस पहले इंटरनेशनल समिट में दुनिया के साथ देश भर से भी बड़ी औद्योगिक कंपनियां इस समिट में शामिल होने भोपाल आएंगी. 24-25 फरवरी को होने जा रहे, इस समिट के लिए खर्च का बड़ा कोटा लोक निर्माण विभाग के हिस्से में है. विभाग सड़कों की मरम्मत पर करीब 65 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है. बाकी नगर निगम भी करीब 30 करोड़ के बजट में विदेशियों मेहमानों के स्वागत के लिए शहर को इंटरनेशनल टच देगा.
विदेशी मेहमानों के लिए सजेगा भोपाल
शहर का सबसे बड़ा हाईलाईट, जो भोपाल की पहचान में शामिल है बड़ी झील की खूबसूरती बढ़ाने पर खास फोकस होगा. नए भोपाल से पुराने भोपाल को जोड़ने वाले हिस्से पर रंगबिरंगे फूलों से सजावट की जाएगी. राजधानी में आ रहे विदेशी सैलानी पूरे प्रदेश की कला संस्कृति से रू-ब-रू हो सकें इसके लिए भोपाल की दीवारों पर पारंपरिक कलाकृतियां भी उकेरी जाएंगी. पूरे तालाब को इस तरह से रोशनी से सजाया जाएगा कि दीपावली की सी रौनक लगे.
समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर
इसके अलावा भी वीआईपी रोड और एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली सड़क की लाइट्स को दुरुस्त कर उनकी रोशनी बढ़ाई जाएगी. साथ ही शहर के अलग अलग मार्गों पर सुंदर रोशनी की जाएगी. खास तौर पर शहर के वीआईपी रोड और राजभवन जैसे मुख्य मार्ग पर खास तरह की लाइटिंग की तैयारी है. शहर के प्रमुख हिस्सों की स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जा रहा है.
समिट के पहले सुधारी जा रही है सड़कों की सेहत
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले भोपाल की सड़कें भी सुधारी जा रही हैं. चालीस से ज्यादा सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. खास बात ये है कि सड़कों की सेहत सुधारने के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के साथ लोकनिर्माण विभाग एकजुट होकर काम में जुटे हैं. खास जोर एयरपोर्ट रोड पर है. जहां से मेहमानों की एंट्री होनी है. उसके बाद शहर को जोड़ने वाली वीआईपी रोड को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट को लेकर खास बैठक रखी गई, जिसमें सभी एजेसियों ने अपनी तैयारियों के सबंध में पीएस को जानकारी दी है.
समिट से पहले सजावट पर अनुमानित खर्च
माना जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेर्टस समिट से पहले शहर की सजावट पर करीब सवा सौ करोड़ तक का खर्च बैठ सकता है. जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा सड़कों की मरम्मत का है. जिस पर 65 लाख खर्च होने का अनुमान है. नगर निगम शहर की सजावट पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है. जिसमें फूलों की सजावट के अलावा लाइटिंग को दुरुस्त करना है.
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले मोहन यादव जा रहे जापान और आस्ट्रेलिया, करोड़ों के निवेश की उम्मीद
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आएगा विदेशी खजाना, दुल्हन की तरह सजेगी राजधानी
समिट स्थल तक की सड़कों पर खास फोकस
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा, "नगर निगम, पीडब्लूडी और बीडीए को अलग अलग सड़कों की जवाबादारी सौपी गई है. खास कर अटल पथ और स्मार्ट पार्क की सड़क पर खास फोकस है. ये वो सडकें हैं, जो समिट स्थल तक जाती हैं. यहीं पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है." उन्होने कहा कि "शहर की सभी सड़कों के सौन्द्रयीकरण के निर्देश भी दिए हैं. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए यातायात पुलिस को भी निर्देशित किया है."