मंडला। नैनपुर के वार्ड नंबर 4 की रहने वाली दो बहनें घर से खाना खाकर बाहर टहलने निकली थीं, इसी दौरान स्कूटी से आये दो युवक एक बहन को किडनैप कर ले गए. पुलिस को सूचना मिली की आरोपी नाबालिगों को रेलवे स्टेशन की ओर ले गये. जसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरु की.
पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी नैनपुर का जबकि दूसरा आरोपी बेहट यूपी का रहना वाला है. आरोपियों ने नाबालिग के साथ जबरस्ती करने की कोशिश की भी की है. नैनपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.