मंडला। जिले के नैनपुर में पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक लगातार प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे.
ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश में जनवरी 2005 से सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को बंद करके नेशनल पेंशन स्कीम लागू की गई. पुरानी पेंशन योजना में पेंशन सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त वेतन के आधे के बराबर प्राप्त होती थी, लेकिन एनएसपी योजना में कर्मचारियों की पेंशन सेवा निवृत्ति के समय प्राप्त वेतन के 10वें हिस्से के बराबर मिल रही है. ऐसे में कर्मचारियों को वृद्धावस्था में होने वाली परेशानियों को देखते हुए ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने नैनपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.