मण्डला। शहर में नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही के चलते आए-दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं पर शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है मुख्यालय के ट्रैफिक सिग्नल दो महीने से बंद पड़े हैं जबकि त्योहार के सीजन में लोग यातायात की परेशानियों से जूझ रहे हैं
टैफिक सिग्नल खराब होने से शहर की यातायात व्यवस्था हुई चौपट, देखें खबर
मण्डला में ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के चलते यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है वहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
मण्डला में ट्रैफिक सिग्नल खराब
मण्डला। शहर में नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही के चलते आए-दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं पर शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है मुख्यालय के ट्रैफिक सिग्नल दो महीने से बंद पड़े हैं जबकि त्योहार के सीजन में लोग यातायात की परेशानियों से जूझ रहे हैं
Intro:मण्डला में यातायात व्यवस्था से शासन प्रशासन का कोई वास्ता ही नहीं शायद यही कारण है कि जिला मुख्यालय के सिग्नल बीते दो माह से बंद पड़े हैं और त्यौहार के सीजन में लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं वहीं नगर पालिका प्रशासन आंखे बंद किये किसी गंभीर दुर्घटना की राह तक रहा है
Body:त्यौहार के इस सीजन में गणेशउत्सव की धूम है जिसके चलते मण्डला नगर में यातायात का दबाब बढ़ रहा लेकिन इसकी फिकर नगर पालिका प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं तभी तो बीते दो माह से यहाँ के ट्रेफिक सिगनल बंद पड़े हुए हैं और लोग अपनी मनमर्जी से यहाँ वहाँ देखकर मुख्य चौराहे चिलमन चौक से आ जा रहे हैं,दूसरी समस्या आवागमन को सड़कों पर बैठे जानवर खड़ी कर रहे हैं लेकिन हाँका गैंग से जानवरों को हकलाने की बात कह कर नगर पालिका के अधिकारी जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गयी हैं,इसी तरह यातायात के दबाब को कम करने के लिए नगर पालिका के द्वारा जो वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की थी उसका भी पालन न नगर पालिका और न ही यातायात विभाग करवा पा रहा और हालात जस के तस भीड़ वाले ही बने हुए हैं जिला चिकित्सालय मरीजों को लाने वाली हो या यहाँ से जबलपुर रेफर किये जाने वाले मरीजों को ले जाने वाली एम्बूलेंस अब भी जाम में फंस ही रही हैं बता दें कि इसी दौरान मोहर्रम पर्व के चलते भी जबरदस्त भीड़ नगर में देखी गयी
Conclusion:यातायात प्रभारी से जब शहर की चौपट यातायात व्यवस्था के बारे पूछा जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता नगर पालिका को बंद पड़े सिग्नल और सड़कों पर जानवरों की सूचना लगातार दी जा रही लेकिन उनके द्वारा व्यवस्था दुरुस्त न करने के चलते विभाग के साथ ही आम लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा,वहीँ नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि टेक्निकल प्रॉब्लम है जो भोपाल के इंजीनियर ही ठीक कर सकते है,लेकिन यह समझ से परे है कि भोपाल के इंजीनियर आकर चले भी गए लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।
बाईट--मनीष चौरसिया
कुलदीप झा,आम नागरिक
बाईट--विशाल शर्मा,यातायात प्रभारी
बाईट--प्रदीप झारिया,सीएमओ नपा।
Body:त्यौहार के इस सीजन में गणेशउत्सव की धूम है जिसके चलते मण्डला नगर में यातायात का दबाब बढ़ रहा लेकिन इसकी फिकर नगर पालिका प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं तभी तो बीते दो माह से यहाँ के ट्रेफिक सिगनल बंद पड़े हुए हैं और लोग अपनी मनमर्जी से यहाँ वहाँ देखकर मुख्य चौराहे चिलमन चौक से आ जा रहे हैं,दूसरी समस्या आवागमन को सड़कों पर बैठे जानवर खड़ी कर रहे हैं लेकिन हाँका गैंग से जानवरों को हकलाने की बात कह कर नगर पालिका के अधिकारी जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गयी हैं,इसी तरह यातायात के दबाब को कम करने के लिए नगर पालिका के द्वारा जो वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की थी उसका भी पालन न नगर पालिका और न ही यातायात विभाग करवा पा रहा और हालात जस के तस भीड़ वाले ही बने हुए हैं जिला चिकित्सालय मरीजों को लाने वाली हो या यहाँ से जबलपुर रेफर किये जाने वाले मरीजों को ले जाने वाली एम्बूलेंस अब भी जाम में फंस ही रही हैं बता दें कि इसी दौरान मोहर्रम पर्व के चलते भी जबरदस्त भीड़ नगर में देखी गयी
Conclusion:यातायात प्रभारी से जब शहर की चौपट यातायात व्यवस्था के बारे पूछा जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता नगर पालिका को बंद पड़े सिग्नल और सड़कों पर जानवरों की सूचना लगातार दी जा रही लेकिन उनके द्वारा व्यवस्था दुरुस्त न करने के चलते विभाग के साथ ही आम लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा,वहीँ नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि टेक्निकल प्रॉब्लम है जो भोपाल के इंजीनियर ही ठीक कर सकते है,लेकिन यह समझ से परे है कि भोपाल के इंजीनियर आकर चले भी गए लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।
बाईट--मनीष चौरसिया
कुलदीप झा,आम नागरिक
बाईट--विशाल शर्मा,यातायात प्रभारी
बाईट--प्रदीप झारिया,सीएमओ नपा।