मण्डला। लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में रहने वाले मजदूर पैदल ही लंबी दूरी तय करके घर वापस लौट रहे हैं. झांसी से एक युवक चार दिन पैदल चलकर मंडला पहुंचा, जहां उसने सबसे पहले जिला प्रशासन से संपर्क करके अपना हेल्थ चेकअप करवाया.
मण्डला जिले की नैनपुर तहसील से करीब 3 महीने पहले रामदेवरी में निवासी मनीष रोजगार की तलाश में झांसी गया हुआ था. वहां उसे काम भी मिला, लेकिन लॉकडाउन के बाद से रोजगार छिन गया. जो पैसे पास में थे, वो खत्म हो गए. ऐसे हालात में मनीष घर के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पर पैदल ही निकल पड़ा. लंबा सफर तय करने के बाद बीच में मिले वाहनों से लिफ्ट लेकर वह मंडला पहुंचा.
मनीष कुमार परते ने बताया कि, वह झांसी में कपड़े का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद जो पैसे कमाए थे, वे सारे खर्च हो गए. मजबूरन उसे वहां से वापस होना पड़ा. खास बात यह है कि, मंडला पहुंचकर युवक ने खुद थाने में इसकी सूचना दी, कि वह बाहर से आया है. इसके बाद मनीष ने मेडिकल जांच भी कराई. जांच में सामान्य पाए जाने के बाद उसे घर जाने की अनुमति देने के साथ ही प्रशासन ने उसे गांव पहुंचाने की व्यवस्था भी की. फिलहाल मनीष को 14 दिन घर पर ही रहने और किसी से ना मिलने जुलने की सलाह दी गई है.