मंडला। जिले के स्वास्थ्य विभाग की मनमानी सामने आई है. यहां 250 एएनएम को जिला मुख्यालय बुलाकर एक खास कंपनी की टैबलेट थमाई जा रही है, जबकि सरकार ने सभी एएनएम के खाते में 9 हजार रुपए डाले थे, ताकि वो अपनी मर्जी की कंपनी की टैबलेट खरीद सकें.
बता दें कि बीते साल सभी एएनएम को स्वास्थ्य विभाग ने टैबलेट दिए थे, जो कुछ ही समय बाद खराब हो गए थे. जिसके बाद एक बार फिर से टैबलेट खरीदने के लिए हर एक एएनएम के 9 हज़ार रुपए विभाग ने उनके खाते में डाल दिए हैं. लेकिन जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपनी पसंद की कंपनी की टैबलेट इन कर्मचारियों को बुलाकर बांट रहे हैं.
एएनएम का कहना है कि जिले भर से बुलाई गई इन कर्मचारियों को यही टैबलेट दिया जा रहा है और उन्हें अकाउंट से 9 हज़ार रुपए निकालकर भी लाने को कहा गया है. वहीं पूरे मामले पर कलेक्टर का कहना है कि जब अकाउंट में पैसे डाले गए हैं, तो कर्मचारी अपनी पसंद के कम या ज्यादा कीमत के टैबलेट ले सकते हैं, जिसमें विभाग का एप्लिकेशन काम करे.