ETV Bharat / state

पर्यटन पर कोरोना का असर, कान्हा नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर रोक की मांग - कान्हा टाईगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों पर रोक

भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग की है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कान्हा नेशनल पार्क को विदेशी पर्यटकों के लिए कुछ दिनों के लिए बंद किया जाना चाहिए.

seeking-ban-on-foreign-tourists-in-kanha-tiger-reserve
कान्हा टाईगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों पर रोक की मांग
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:49 PM IST

मंडला। विश्व भर में फैल चुके कोरोना वायरस मनुष्यों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरनाक है. तो वहीं मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में देसी विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में जिला भाजपा का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता, तब तक कान्हा नेशनल पार्क को विदेशी पर्यटकों के लिए बंद किया जाना चाहिए, जिससे हमारे वन्य प्राणी भी सुरक्षित रहें.

कान्हा टाईगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों पर रोक की मांग

चीन से निकल कर सारे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंडला जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जब तक कोरोना का खतरा नहीं टल जाता तब तक कान्हा रिजर्व पार्क को विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाए. कान्हा नेशनल पार्क में ऐसे वन्य प्राणी हैं जो सारे विश्व के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और इन वन्य प्राणियों को कोरोना से बचाने के लिए यह कदम उठाए जाने की जरूरत है. वहीं भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं, जिनमें मजदूरों की संख्या ज्यादा होती है और जब वे दूसरे प्रदेश से जिले में वापस आते हैं तो उनकी पूरे तरह से स्क्रीनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे जिले की जनता सुरक्षित रहे.

कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया का कहना है कि जिले में कोरोना को देखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. जिला मुख्यालय में अलग से दस बिस्तरों का पूरा एक सेंटर अलग से बनाया गया है. वहीं कान्हा नेशनल पार्क में भी गेट के पास ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था हैं और पूरी जांच के बाद ही देसी विदेशी पर्यटकों को टाईगर रिजर्व में प्रवेश दिया जा रहा है.

मंडला। विश्व भर में फैल चुके कोरोना वायरस मनुष्यों के साथ ही जानवरों के लिए भी खतरनाक है. तो वहीं मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में देसी विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में जिला भाजपा का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता, तब तक कान्हा नेशनल पार्क को विदेशी पर्यटकों के लिए बंद किया जाना चाहिए, जिससे हमारे वन्य प्राणी भी सुरक्षित रहें.

कान्हा टाईगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों पर रोक की मांग

चीन से निकल कर सारे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंडला जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जब तक कोरोना का खतरा नहीं टल जाता तब तक कान्हा रिजर्व पार्क को विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाए. कान्हा नेशनल पार्क में ऐसे वन्य प्राणी हैं जो सारे विश्व के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और इन वन्य प्राणियों को कोरोना से बचाने के लिए यह कदम उठाए जाने की जरूरत है. वहीं भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं, जिनमें मजदूरों की संख्या ज्यादा होती है और जब वे दूसरे प्रदेश से जिले में वापस आते हैं तो उनकी पूरे तरह से स्क्रीनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे जिले की जनता सुरक्षित रहे.

कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया का कहना है कि जिले में कोरोना को देखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. जिला मुख्यालय में अलग से दस बिस्तरों का पूरा एक सेंटर अलग से बनाया गया है. वहीं कान्हा नेशनल पार्क में भी गेट के पास ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था हैं और पूरी जांच के बाद ही देसी विदेशी पर्यटकों को टाईगर रिजर्व में प्रवेश दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.