मंडला। घुघरी तहसील के मांगा गांव निवासी तीन लोग बुढनेर नदी के बीच एक टापू पर थे, इसी दौरान अचानक नदी में बाढ़ आ गई और वे वहीं फंस गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन कर इन तीन लोगों को सकुशल बचा लिया गया.
सिद्ध टेकरी और मांगा गांव के बीच बुढनेर नदी का पाट बहुत चौड़ा है, जिससे नदी के बीच में एक टापू सा बन जाता है. लोग यहां अक्सर मछली पकड़ने जाते हैं. ये तीनों लोग भी इसी उद्देश्य से टापू पर गए थे, लेकिन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तीनों लोग टापू पर ही फंस गए.
बारिश के मौसम में नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए यहां मछली पकड़ने पर प्रतिबंध है. बाबजूद लोग इस तरह के खतरे मोल लेते हैं. नदी किनारे एक चेतावनी देते हुए बोर्ड भी लगाया गया है. फिर भी लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं. ये तो गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और तीनों लोगों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की लापरवाही न करें.