मण्डला। नगर के नेहरू चौराहे से देवदरा तक बनने वाली रोड बीते दो महीनों से स्थानीय रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. वहीं इन गड्ढों में भरा पानी आए दिन हादसों को न्यौता दे रहे हैं.
मण्डला के देवदरा मार्ग का निर्माण कार्य 2 महीनों से चल रहा है. जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. बरसात के चलते सड़क का निर्माण कार्य कभी-कभी बंद भी हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ भारी वाहन,ट्रैक्टर और डंपर के चलने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसमें भरा हुआ पानी आए दिन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.
जिसके चलते हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लोगों का कहना है कि तीन साल से यह सड़क उनके लिए नासूर बनी हुई है. सूखे मौसम में धूल के गुबार से जीना दूभर हो जाता है. वहीं दो महीने पहले चालू हुए कार्य ने इनकी मुसीबतों को और बढ़ा दिया है. सड़क के नाम पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है.