ETV Bharat / state

फोटो प्रदर्शनी में देखिये मंडला की विरासत की झलक...

मण्डला की संस्कृति और इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए टाउन हॉल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

प्रदर्शनी
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 2:30 PM IST

मण्डला। जिले की संस्कृति, समाज और इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन और इंटेक के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ है. यह प्रदर्शनी मण्डला की विरासत के नाम पर हुआ है.

प्रदर्शनी
undefined


दरअसल रविवार को मंडला के इतिहास, संस्कृति और समाज को लोगों के सामने पेश करने के लिए प्रदर्शनी की उद्धाटन किया गया. प्रदर्शनी में पहुंते नगरपालिका अध्यक्ष ने इस प्रर्दशनी की खूब सराहना की. उन्होने कहा कि यह इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही नवोदित फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सीखने का अच्छा माध्यम है.

एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर कसार ने फोटोग्राफर के सामने आने वाली चुनौती और परेशानी का जिक्र किया. उन्होने बताया कि एक-एक फोटो में फोटोग्राफर की वो कल्पना होती है जो वह पहले से देख चुका होता है. जिसे हकीकत में फोटो के माध्यम से लाना आसान काम नहीं.


इस प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार कपिल वर्मा को मिला जिनका कहना है कि फोटोग्राफी महज एक शौक नहीं वो नशा है. जिसके चलते आप एक क्लिक के लिए घण्टों बैठे हों लेकिन इसके बाद भी वो फोटो न मिल पाए. लेकिन, जब आपकी सोचा हुआ अक्स फोटो के माध्यम से सामने आ जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं होता. इस आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी का योगदान है.

undefined

मण्डला। जिले की संस्कृति, समाज और इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन और इंटेक के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ है. यह प्रदर्शनी मण्डला की विरासत के नाम पर हुआ है.

प्रदर्शनी
undefined


दरअसल रविवार को मंडला के इतिहास, संस्कृति और समाज को लोगों के सामने पेश करने के लिए प्रदर्शनी की उद्धाटन किया गया. प्रदर्शनी में पहुंते नगरपालिका अध्यक्ष ने इस प्रर्दशनी की खूब सराहना की. उन्होने कहा कि यह इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही नवोदित फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सीखने का अच्छा माध्यम है.

एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर कसार ने फोटोग्राफर के सामने आने वाली चुनौती और परेशानी का जिक्र किया. उन्होने बताया कि एक-एक फोटो में फोटोग्राफर की वो कल्पना होती है जो वह पहले से देख चुका होता है. जिसे हकीकत में फोटो के माध्यम से लाना आसान काम नहीं.


इस प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार कपिल वर्मा को मिला जिनका कहना है कि फोटोग्राफी महज एक शौक नहीं वो नशा है. जिसके चलते आप एक क्लिक के लिए घण्टों बैठे हों लेकिन इसके बाद भी वो फोटो न मिल पाए. लेकिन, जब आपकी सोचा हुआ अक्स फोटो के माध्यम से सामने आ जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं होता. इस आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी का योगदान है.

undefined
Intro:मण्डला जिले के सम्रद्ध शाली इतिहास को मण्डला के टाउन हॉल में देखा जा सकता है यहाँ जिले के बेहतरीन फोटोग्राफर ने एक ऐसी प्रदर्शनी लगाई है जिसे आप अपलक निहारते रह जाएंगे वहीं मण्डला के इतिहास के साथ अपने आप को फिर से जीता हुआ पाएंगे


Body:मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन और इंटेक के संयुक्त प्रयास से नगर के टाउन हॉल में मण्डला की विरासत विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन रविवार की हुआ इस प्रदर्शनी में मण्डला जिले की संस्कृति, समाज और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है,जिसके शुभारंभ में नगरपालिका अध्यक्ष ने इस प्रर्दशनी की सराहना करते हुए इसे इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही नबोदित फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सीखने का अच्छा माध्यम बताया,एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर कसार ने फोटोग्राफर के सामने आने वाली चुनोती और परेशानी का जिक्र करते हुए बताया कि एक एक फ़ोटो में फोटोग्राफर की वो कल्पना होती है जो वह पहले से देख चुका होता है जिसे हकीकत में फ़ोटो के माध्यम से लाना आसान काम नहीं


Conclusion:इस प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार कपिल वर्मा को मिला जिनका कहना है कि फोटोग्राफी महज एक शौक नहीं वो नशा है जिसके चलते आप एक क्लिक के लिए घण्टों बैठे हों लेकिन इसके बाद भी वो फ़ोटो न मिल पाए लेकिन जब आपकी सोचा हुआ अक्स फ़ोटो के माध्यम से सामने आ जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं होता,इस आयोजन में असोशिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी का खाशा योगदान है जो खुद एक बेहतरीन फ़ोJटो ग्राफर हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.