ETV Bharat / state

लंदन नहीं उज्जैन से होगी शुद्ध समय की गणना, जहां विराजे हैं महाकाल वहीं से तय होता है 'काल' - WORLD TIME CALCULATION

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर विज्ञान मेले में वर्चुअली जुड़े, कहा- उज्जैन में 20 करोड़ से बनेगी साइंस सिटी.

ujjain pure time calculation vedic clock
उज्जैन में काल गणना को लेकर बोले मोहन यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 9:07 AM IST

जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा है कि दुनिया के सबसे शुद्धतम समय की गणना का केंद्र फिर उज्जैन होगा. प्राचीनकाल से लेकर पिछले कुछ दशकों पहले तक समय की गणना का केंद्र उज्जेन रहा है. लेकिन वर्तमान में विश्व के समय की गणना लंदन के ग्रीनविच (Greenwich) शहर से होती है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान और तकनीक के मामले में हम लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. आईआईटी के स्कॉलर द्वारा उज्जैन में बनाई गई वैदिक घड़ी इसका उदाहरण है. सीएम मोहन यादव ने ये बातें जबलपुर के महाकौशल विज्ञान मेले के समापन अवसर पर कहीं.

Mohan yadav in Jabalpur
जबलपुर विज्ञान मेले में मुंबई से वर्चुअली जुड़े मोहन यादव (Etv Bharat)

मुंबई से वर्चुअली जुड़े मोहन यादव

जबलपुर के विज्ञान मेले के समापन पर वर्चुअली जुड़कर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' समय की गणना का काम अभी इंग्लैंड के ग्रीनविच शहर से होता है, जिसे उज्जैन से फिर शुरू करवाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक वेधशाला का निर्माण किया जा रहा है.'' गौरतलब है कि मोहन यादव मुंबई में महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के लिए गए थे लेकिन लेट होने के चलते वे जबलपुर के विज्ञान मेले में वर्चुअली जुड़े और सभा को संबोधित किया.

Pure time calculation ujjain
जहां विराजे हैं महाकाल वहीं से होती है काल गणना (Etv Bharat)

जहां विराजे हैं महाकाल वहीं से होती है काल गणना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर दोहराया, '' अभी दुनिया भर में समय की गणना इंग्लैंड के ग्रीनविच नाम के शहर से होती है लेकिन इतिहास में पहले यह गणना उज्जैन से होती थी और महाकाल जिस जगह पर स्थापित हैं वहां अक्षांश और देशांतर रेखाओं का केंद्र बिंदु है.'' मोहन यादव का दावा है कि उन्होंने कुछ वैज्ञानिकों के साथ एक प्रोजेक्ट तैयार करवाया है, जिसमें दुनिया के सबसे शुद्ध समय की गणना का काम उज्जैन की वेधशाला से शुरू किया जा रहा है. मोहन यादव का कहना है कि केवल भारत ही नहीं पूरे एशिया के लिए वह सबसे शुद्ध समय का आकलन उज्जैन से शुरू करवाने जा रहे हैं.

जबलपुर विज्ञान मेले में मोहन यादव (Etv Bharat)

साइबर सिक्योरिटी को मजबूती देने का काम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार के सभी 54 विभागों में साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए 108 अधिकारियों को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी बनाया जा रहा है जिससे विभागों की साइबर सिक्योरिटी मजबूत की जा सके.

मध्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी का विकास

मोहन यादव ने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी का विकास बढ़ सके. इसके लिए वैज्ञानिकों के संभाग स्तर पर सम्मेलन करवाने की बात भी कहीं जा रही है. जबलपुर में चार दिनों तक चले विज्ञान मेले का सोमवार को समापन हो गया. इस मेले में हजारों की तादाद में बच्चों ने विज्ञान के कई पहलुओं के बारे में जानकारियां लीं.

जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा है कि दुनिया के सबसे शुद्धतम समय की गणना का केंद्र फिर उज्जैन होगा. प्राचीनकाल से लेकर पिछले कुछ दशकों पहले तक समय की गणना का केंद्र उज्जेन रहा है. लेकिन वर्तमान में विश्व के समय की गणना लंदन के ग्रीनविच (Greenwich) शहर से होती है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान और तकनीक के मामले में हम लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. आईआईटी के स्कॉलर द्वारा उज्जैन में बनाई गई वैदिक घड़ी इसका उदाहरण है. सीएम मोहन यादव ने ये बातें जबलपुर के महाकौशल विज्ञान मेले के समापन अवसर पर कहीं.

Mohan yadav in Jabalpur
जबलपुर विज्ञान मेले में मुंबई से वर्चुअली जुड़े मोहन यादव (Etv Bharat)

मुंबई से वर्चुअली जुड़े मोहन यादव

जबलपुर के विज्ञान मेले के समापन पर वर्चुअली जुड़कर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' समय की गणना का काम अभी इंग्लैंड के ग्रीनविच शहर से होता है, जिसे उज्जैन से फिर शुरू करवाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक वेधशाला का निर्माण किया जा रहा है.'' गौरतलब है कि मोहन यादव मुंबई में महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के लिए गए थे लेकिन लेट होने के चलते वे जबलपुर के विज्ञान मेले में वर्चुअली जुड़े और सभा को संबोधित किया.

Pure time calculation ujjain
जहां विराजे हैं महाकाल वहीं से होती है काल गणना (Etv Bharat)

जहां विराजे हैं महाकाल वहीं से होती है काल गणना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर दोहराया, '' अभी दुनिया भर में समय की गणना इंग्लैंड के ग्रीनविच नाम के शहर से होती है लेकिन इतिहास में पहले यह गणना उज्जैन से होती थी और महाकाल जिस जगह पर स्थापित हैं वहां अक्षांश और देशांतर रेखाओं का केंद्र बिंदु है.'' मोहन यादव का दावा है कि उन्होंने कुछ वैज्ञानिकों के साथ एक प्रोजेक्ट तैयार करवाया है, जिसमें दुनिया के सबसे शुद्ध समय की गणना का काम उज्जैन की वेधशाला से शुरू किया जा रहा है. मोहन यादव का कहना है कि केवल भारत ही नहीं पूरे एशिया के लिए वह सबसे शुद्ध समय का आकलन उज्जैन से शुरू करवाने जा रहे हैं.

जबलपुर विज्ञान मेले में मोहन यादव (Etv Bharat)

साइबर सिक्योरिटी को मजबूती देने का काम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार के सभी 54 विभागों में साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए 108 अधिकारियों को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी बनाया जा रहा है जिससे विभागों की साइबर सिक्योरिटी मजबूत की जा सके.

मध्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी का विकास

मोहन यादव ने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी का विकास बढ़ सके. इसके लिए वैज्ञानिकों के संभाग स्तर पर सम्मेलन करवाने की बात भी कहीं जा रही है. जबलपुर में चार दिनों तक चले विज्ञान मेले का सोमवार को समापन हो गया. इस मेले में हजारों की तादाद में बच्चों ने विज्ञान के कई पहलुओं के बारे में जानकारियां लीं.

Last Updated : Nov 19, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.