मंडला। जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने के बावजूद लोग अपनी जिंदगी का रिस्क लेते हुए अपना सफर तय कर रहे हैं. दरअसल मंडला-जबलपुर सीमा क्षेत्र में नागाघाटी में पहाड़ियों में लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है. इसके कारण पहाड़ की जड़ें कमजोर हो गई हैं. सड़क बनाने के लिए यहां लगातार ब्लास्टिंग हो रही है. एक तो बारिश का मौसम ऊपर से पहाड़ में ब्लास्टिंग के कारण यहां भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर निकलकर गिर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इस रास्ते के अलावा दूसरा रास्ता भी है, पर वो कच्चा है. इससे हर वक्त गाड़ी के फिसलने का रिस्क होता है, इसलिए उनके पास भूस्खलन वाले रास्ते पर सफर करने के सिवा कोई और चारा नहीं है.