मण्डला । जिलें में रसोई गैस की समस्या का सामना करने लोग मजबूर हैं. खाली हो चुका सिलेंडर भरवाने के लिए आम उपभोक्ताओं को सुबह 4 बजे से गैस की लाइन में गोदाम के बाहर लगना पड़ रहा है, फिर भी उन्हें घंटों की मशक्कत के बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है
इलाके में एचपी गैस के कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 23 हज़ार के करीब है जो इन दिनों गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं रोजाना सिलेंडर की मांग 900 से अधिक है सिलेंडर 400 ही आ रहे हैं जिसे लेने के लिए आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.
रसोई गैस नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चूल्हा जलाने की नौबत आ गई है लेकिन चूल्हा जलाने के लिए भी बारिश के समय लकड़ी मुश्किल से मिल पा रही है इससे समस्या और बढ़ गयी है आम लोगों का कहना है कि रसोई गैस के लिए सप्ताह भर पहले नंबर लगाया है लेकिन अभी तक सिलेंडर नहीं मिला है गोदाम में लंबी लाइन लगी रहती है