मंडला| जिले की बम्हनी नगर पालिका परिषद लोगों की जान को ताक पर रखकर मरे हुए जानवरों के शव कृषि उपज मंडी के सामने शहरी आबादी के करीब और जिस रास्ते से दर्जनों गांव के ग्रामीण आते-जाते हैं, वहां लाकर खुले में फेंक देते हैं.
बम्हनी में बीते साल उल्टी-दस्त की बीमारी जबरदस्त तरीके से फैली थी और लगभग 300 मरीजों का उपचार बीएमओ सरौते की देख रेख में किया गया था. इसके अलावा भी हैजा और डायरिया ने अपना प्रचण्ड रूप यहां दो से ज्यादा बार दिखया है और इसकी पूरी संभावना वर्तमान में पदस्थ डॉक्टर्स के द्वारा व्यक्त की जा रही है. जबकि नगर पालिका की अध्यक्ष और अधिकारियों के द्वारा हर बार जमीन न होने का रोना रोकर अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ लिया जाता है.
ये वही नगर परिषद है जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देश के 4041 नागरिय निकाय में से 276 वां स्थान, मध्यप्रदेश में 385 नगरीय निकाय में 72 वां स्थान, टॉप 100 में जबलपुर संभाग की 54 निकायों में चौथा स्थान दिया गया था.