ETV Bharat / state

Kanha National Park: तीन शावकों के साथ दिखी नीलम, हुआ चिड़चिड़ी सुनैना का रोमांच से भरा दीदार - बाघिन नीलम

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) को पर्यटकों के लिऐ एक अक्टूबर से खोल दिया गया था, जिसमें दो जोन चालू किए गऐ थे, उसके बाद 15 तारीख से दो और जोन चालू कर दिए गऐ हैं, जहां पहले दिन ही पार्क भ्रमण के दौरान पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए.

Tigress neelam
बाघिन नीलम
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:19 PM IST

मंडला। यदि आप बाघ को देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले विश्वविख्यात कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) जाएं. यहां बाघिन के साथ साथ उसके तीन शावकों का एक साथ दीदार हो जाएगा. पर्यटकों को इस समय कान्हा में रोमांच देखने को मिल रहा है और सभी इसी बात को दोहरा रहे हैं. कान्हा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिऐ एक अक्टूबर से खोल दिया गया था. जिसमें दो जोन चालू किए गऐ थे, उसके बाद 15 तारीख से दो और जोन खोल दिए गऐ हैं, जहां पहले दिन ही जंगल सफारी के दौरान पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए, क्योंकि उन्हें कान्हा पार्क की प्रसिद्ध बाघिन नीलम दिखाई दी, इसे पार्क के अधिकारियों ने T-65 नाम दिया है.

तीन शावकों के साथ दिखी नीलम

नीलम की उम्र आठ साल है और वह अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों को दिखाई दी. 20 तारीख को कान्हा पार्क की टी-122 बाघिन सुनैना के लोगों ने दीदार किए. एक तरफ जहां नीलम पर्यटकों और पार्क के कर्मचारियों और पर्यटकों के लिए काफी फ्रेंडली कही जाती है, वहीं दूसरी तरफ सुनैना का दीदार बड़ी मुश्किल से ही हो पाता है.

नीलम एक बेहतरीन मां

नीलम एक बेहतरीन मां है, जो हमेशा से अपने बच्चों का खूब ख्याल रखती है और उन्हें एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती है. यह पर्यटकों को भी दिखाई दिया कि किस तरह से नीलम के साथ तीन शावक पीछे जाते हुए दिखाई दिए.

चिड़चिड़ी सुनैना का रोमांच से भरा दीदार

नीलम के स्वभाव से एकदम विपरीत स्वभाव की सुनैना को अकेले घूमना ही रास आता है. सुनैना ज्यादातर पर्यटकों के सामने आना पसंद नहीं करती है, लेकिन बीते दिन इसे नदी को पार करते हुए सिझौरा रोड पर पार्क के भीतर देखा गया और लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो भी बनाया. क्योंकि इस कोरोना काल मे कान्हा नेशनल पार्क खुलने के बाद का यह पहला सबसे ज्यादा रोमांचकारी दृश्य था.

कान्हा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान ज्यादातर बाघ का दीदार हो ही जाता है और जब नीलम अपने बच्चों के साथ दिखे या फिर सुनैना का आसानी से दीदार हो जाए तो पर्यटकों की खुशी और रोमांच का ठिकाना नहीं रहता.

मंडला। यदि आप बाघ को देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले विश्वविख्यात कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) जाएं. यहां बाघिन के साथ साथ उसके तीन शावकों का एक साथ दीदार हो जाएगा. पर्यटकों को इस समय कान्हा में रोमांच देखने को मिल रहा है और सभी इसी बात को दोहरा रहे हैं. कान्हा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिऐ एक अक्टूबर से खोल दिया गया था. जिसमें दो जोन चालू किए गऐ थे, उसके बाद 15 तारीख से दो और जोन खोल दिए गऐ हैं, जहां पहले दिन ही जंगल सफारी के दौरान पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए, क्योंकि उन्हें कान्हा पार्क की प्रसिद्ध बाघिन नीलम दिखाई दी, इसे पार्क के अधिकारियों ने T-65 नाम दिया है.

तीन शावकों के साथ दिखी नीलम

नीलम की उम्र आठ साल है और वह अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों को दिखाई दी. 20 तारीख को कान्हा पार्क की टी-122 बाघिन सुनैना के लोगों ने दीदार किए. एक तरफ जहां नीलम पर्यटकों और पार्क के कर्मचारियों और पर्यटकों के लिए काफी फ्रेंडली कही जाती है, वहीं दूसरी तरफ सुनैना का दीदार बड़ी मुश्किल से ही हो पाता है.

नीलम एक बेहतरीन मां

नीलम एक बेहतरीन मां है, जो हमेशा से अपने बच्चों का खूब ख्याल रखती है और उन्हें एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती है. यह पर्यटकों को भी दिखाई दिया कि किस तरह से नीलम के साथ तीन शावक पीछे जाते हुए दिखाई दिए.

चिड़चिड़ी सुनैना का रोमांच से भरा दीदार

नीलम के स्वभाव से एकदम विपरीत स्वभाव की सुनैना को अकेले घूमना ही रास आता है. सुनैना ज्यादातर पर्यटकों के सामने आना पसंद नहीं करती है, लेकिन बीते दिन इसे नदी को पार करते हुए सिझौरा रोड पर पार्क के भीतर देखा गया और लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो भी बनाया. क्योंकि इस कोरोना काल मे कान्हा नेशनल पार्क खुलने के बाद का यह पहला सबसे ज्यादा रोमांचकारी दृश्य था.

कान्हा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान ज्यादातर बाघ का दीदार हो ही जाता है और जब नीलम अपने बच्चों के साथ दिखे या फिर सुनैना का आसानी से दीदार हो जाए तो पर्यटकों की खुशी और रोमांच का ठिकाना नहीं रहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.