मंडला। जिले के मोती नाला और मवई क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की चहल-कदमी बढ़ गई है, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपए नकद बरामद किया है, पुलिस को नक्सलियों के छोड़े गए राशन और नक्सली साहित्य जंगल में मिले हैं. पुलिस टीम को मोती नाला थाना क्षेत्र के टटमा गांव के जंगल में कुछ हथियारबंद नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. हॉक फोर्स की टीम ने जंगल में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान पुलिस को हथियारबंद नक्सली दिखाई दिए.
पुलिस ने नक्सलियों की घेराबंदी की कोशिश की तो नक्सली घने जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने नक्सलियों का पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. पुलिस की चेतावनी के बाद भी जब नक्सली नहीं रुके तो पुलिस ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग करते हुए जंगल में करीब 3 किमी तक पीछा किया, लेकिन जंगल के रास्ते की जानकारी और अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले.
पुलिस को नक्सलियों के ठिकाने से 4 लाख रुपए नकद और नक्सली साहित्य भी मिला है, जिले में नक्सलियों के पास से इतनी ज्यादा रकम पहली बार बरामद हुई है. वहीं एक दिन पहले पुलिस को नेवसा गांव में नक्सली दलम के सदस्यों की मीटिंग करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी, उस दौरान हथियारबंद नक्सली फरार हो गए थे.