मंडला। बीजाडांडी थाना क्षेत्र के खूटापड़ाव में दो लड़कों को झूठे केस में फंसाने और गिरफ्तार का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चों के माता-पिता ने पुलिस की गिरफ्तारी के विरोध में जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया. महिला के मुताबिक उसके पति और उसके दो बेटों को पुलिस गिफ्तार करने गई थी. जिसमें से पुलिस ने महिला के दोनों लड़कों को पानी भरते समय घर से कुछ ही दूर पहले पकड़ लिया और थाने ले आई.
बेटों के पकड़े जाने की सूचना जैसे ही महिला और उसके पति को मिली, उन्होंने जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया और लड़कों की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. इस दौरान युवक और उसकी पत्नि ने तलवार, पैट्रोल बम एवं एक डब्बे में पैट्रोल भरके अपनी पत्नी और बच्ची के साथ जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 30 पर उत्पात मचाते लगे और वाहनों पर पत्थर व पेट्रोल फेंकने लगे. जिससे दोनों तरफ यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इस दौरान राजमार्ग पर करीब 2 घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. नायब तहसीलदार के मुताबिक महिला के साथ खड़ा युवक महिला का पति है और उसका बकरीदी है जो आदतन अपराधी हैं. नायब तहसीलदार ने बताया कि उसके ऊपर जबलपुर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और मंडला जिले में भी करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. नायब तहसीलदार ने यह भी बताया कि बकरीद के लड़कों के ऊपर भी 2-2 मामले दर्ज हैं.
वहीं आरोपी बकरीदी की पत्नी का आरोप हैं कुछ दिन पहले दुर्गा जी के समय यादव समाज के लोगों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट की थी और उन्हीं लोगो ने पुलिस के साथ मिलकर मेरे बच्चों को फंसाया हैं. महिला ने कहा कि उनसे दोनों बच्चे निर्दोष हैं लेकिन पुलिस ने उनके बच्चों को नहीं छोड़ा तो वह खुद को आग लगाकर आत्मदाह करे लेगी.