मण्डला। शहर के स्टेडियम ग्राउंड से नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में एक रैली का आयोजन किया गया. रैली अम्बेडकर चौराहे से गुजरती हुई चिलमन चौक और नगर का भृमण कर कलेक्ट्रेट पहुंची. इस रैली में महिलाएं भी शामिल हुईं. मुस्लिम समाज ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जमकर नारे लगाते हुए इसे काला कानून बताया.
इस रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. लोगों ने इस नागरिकता संसोधन अधिनियम को हटाने की बात की. रैली को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं तहसीलदार अनिल जैन के साथ थाना प्रभारी नीलेश दौहरे रैली के आगे-आगे चलते रहे. तहसीलदार अनिल जैन ने बताया कि नगर भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट में इसके समापन की अनुमति ली गयी थी.