भोपाल/मंडला। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित के निधन पर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दुख जताया है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए इसे देश की अपूरणीय क्षति बताया है.
बेटे संदीप संभालेंगे विरासत
मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि यह खबर बहुत दुखद है. मंत्री ने कहा कि वे हमेशा कांग्रेस पार्टी की ताकतवर नेता के रूप में मानी जाती थीं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे देश की ही नेता थीं. मंत्री ने देश की राजधानी दिल्ली का विकसित स्वरूप शीला दीक्षित की देन बताया है. उन्होंने कहा कि उनके किए विकास कार्य और कार्यशैली को हमेशा याद किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि उनके बेटे संदीप दीक्षित पूर्व सांसद हैं. मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि बेटे संदीप अब उनकी विरासत संभालेंगे.
व्यक्तित्व और कार्यशैली को भुलाया नहीं जा सकता
मंडला के सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दुख जताते हुए कहा कि यह देश के लिए बड़ी क्षति है. कुलस्ते का कहना है कि कई मौकों पर वे शीला दीक्षित के साथ रहे और उनका निजी अनुभव है कि वे संवेदनशील जननेता थीं. वहीं उन्होंने दिल्ली के विकास के साथ देश के कई राज्यों में जनता के हित में कभी न भुलाने वाला बताया है.