मंडला। बम्हनी के गांव ढेंको में धान गहाई के समय आग लग गई. घटना में करीब चार लाख की फसल, ट्रैक्टर और थ्रेसर पूरी तरह जल कर राख हो गए. प्रशासन ने शासन के नियमों के तहत मुआवजा देने की बात कही है.
बम्हनी के पास ढेंको गांव में किसान धान की गाहनी करा रहा था, तभी अचानक अज्ञात कारण से ट्रैक्टर में आग लग गई. जिसने खेत में रखी धान की चार पैरी (खरी) के साथ ही थ्रेसर को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. पुलिस और दमकल जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक किसान को करीब 10 लाख का नुकसान हो चुका था.
आगजनी की घटना में लगभग चार लाख रुपए की धान और ट्रैक्टर सहित थ्रेसर पूरी तरह से जल गए. किसान किशन सिंगौर ने बताया कि वह अपने खलिहान में धान की गहाई का काम करवा रहा था. जिसके बाद अचानक से ही ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली और सूखे हुए धान के पैरी मैं जब यह आग लगी तो वह पूरी तरह से बेकाबू हो गई.
चंद मिनट में ही पूरी तरह से इकट्ठा किया गया खेत से काटा हुआ धान पूरी तरह से जल गया. साथ ही ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन भी पूरी तरह से आग में जलकर राखा हो गए. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किसान को लाखों का नुकसान हो चुका था. घटनास्थल पर पहुंचे पटवारी सोनू मर्सकोले ने बताया कि नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है और इसके बाद शासन के नियमों के तहत मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.