मंडला। शहर की ATM मशीनों से पैसे चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को पादरी गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया. उनके पास से ने एक गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों बरामद किए है.
शुक्रवार को हरियाणा के रहने वाले तीन चोर यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखों रूपये चुराकर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना ATM संचालक SIS कंपनी के प्रभारी मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरु की थी.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पादरी पटपरा के जंगल में तीनों आरोपी छिपे हैं. पुलिस ने जंगल में जाल बिछाकर पास खड़ी लाल गाड़ी से तीनों आरोपियों को धरदबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM काट कर रूपये चुराने वाली बात स्वीकार की. बता दें कि आरोपियों के पास से चुराये गए 3 लाख 60 हज़ार 900 रु और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं