ETV Bharat / state

मंडला पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ATM मशीनों से पैसे चुराने में थे माहिर - mandla police

मंडला शहर से शुक्रवार को यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखों रूपए चुराकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने ब्रेंजा गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों बरामद किए है.

ATM को काट कर लाखों रूपए चुराकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:51 PM IST

मंडला। शहर की ATM मशीनों से पैसे चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को पादरी गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया. उनके पास से ने एक गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों बरामद किए है.

शुक्रवार को हरियाणा के रहने वाले तीन चोर यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखों रूपये चुराकर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना ATM संचालक SIS कंपनी के प्रभारी मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरु की थी.

ATM को काट कर लाखों रूपए चुराकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पादरी पटपरा के जंगल में तीनों आरोपी छिपे हैं. पुलिस ने जंगल में जाल बिछाकर पास खड़ी लाल गाड़ी से तीनों आरोपियों को धरदबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM काट कर रूपये चुराने वाली बात स्वीकार की. बता दें कि आरोपियों के पास से चुराये गए 3 लाख 60 हज़ार 900 रु और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं

मंडला। शहर की ATM मशीनों से पैसे चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को पादरी गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया. उनके पास से ने एक गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों बरामद किए है.

शुक्रवार को हरियाणा के रहने वाले तीन चोर यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखों रूपये चुराकर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना ATM संचालक SIS कंपनी के प्रभारी मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरु की थी.

ATM को काट कर लाखों रूपए चुराकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पादरी पटपरा के जंगल में तीनों आरोपी छिपे हैं. पुलिस ने जंगल में जाल बिछाकर पास खड़ी लाल गाड़ी से तीनों आरोपियों को धरदबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM काट कर रूपये चुराने वाली बात स्वीकार की. बता दें कि आरोपियों के पास से चुराये गए 3 लाख 60 हज़ार 900 रु और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं

Intro:मंडला में ATM काट कर लाखो रूपये चुराने वाले तीन आरोपियों को जिले की कोतवाली पुलिस ने ब्रेंजा गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों के साथ ग्राम पादरी पटपरा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया हैं। Body:मण्डला/कुछ अज्ञात चोरों यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखो रूपये चुराकर फरार हो गयें थे। जिसकी सूचना ATM संचालक SIS कम्पनी के प्रभारी मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने को दी जिसके आधार पर पुलिस मामला कायम कर चोरो की पता साजी में लग गई। वही पुलिस को मुखविर से सूचना कि एक लाल कलर की कार पादरी पटपरा के जंगल के पास खड़ी हैं। जिसके आधार पर पुलिस वहाँ पहुँची और शक के आधार पर वहाँ खड़ी ब्रेंजा कार सहित तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने ATM काट कर रूपये चुराने वाली बात स्वीकार करली। आरोपियों के पास चुराये गयें 3 लाख 60 हज़ार 900 रु और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद कियें हैं। बतादे तीनो युवक हरियाणा के रहने वाले हैं, वही कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों पर विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर जेल भेज दिया।

Conclusion:पुलिस की जानकारी के अनुसार ATM काट कर रुपये उड़ाने वाला गिरोह हरियाणा का है जिनके तार और कहाँ फैले हैं यह पता लगया जा रहा है।

बाइट 1- आर आर डहेरिया डीआईजी बालाघाट रेंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.