ETV Bharat / state

मण्डला: पिकअप वाहन पलटने से एक बच्चे और बुजुर्ग की मौत - Mandla corona case

एक पिकअप वाहन में सवार करीब 30 लोग बिजोरा गांव से ढेंको लड़के का फलदान कर लौट रहे थे और रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. घायलों को घुघरी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.

Pickup vehicle
पिकअप वाहन
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:54 AM IST

मण्डला। जिले की घुघरी तहसील के पास एक सड़क हादसे में करीब 10 वर्ष के बच्चे और 55 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप वाहन में सवार करीब 30 लोग बिजोरा गांव से ढेंको लड़के का फलदान कर लौट रहे थे और रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. घायलों को घुघरी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.

भोपाल सहित कई जिलों में 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

  • घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर दुर्घटना की वजह पता लगाने के प्रयास कर रही है.

  • प्रशासन का चेकिंग अभियान

जिले में तेज रफ्तार और यातायात नियमों का उल्लंघन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. वहीं, जिले में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क हादसों के मद्देनजर कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

मण्डला। जिले की घुघरी तहसील के पास एक सड़क हादसे में करीब 10 वर्ष के बच्चे और 55 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप वाहन में सवार करीब 30 लोग बिजोरा गांव से ढेंको लड़के का फलदान कर लौट रहे थे और रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. घायलों को घुघरी सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.

भोपाल सहित कई जिलों में 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

  • घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर दुर्घटना की वजह पता लगाने के प्रयास कर रही है.

  • प्रशासन का चेकिंग अभियान

जिले में तेज रफ्तार और यातायात नियमों का उल्लंघन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. वहीं, जिले में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क हादसों के मद्देनजर कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.